Delhi Mayor Election Highlights: दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP ने वापस लिया नामांकन, निर्विरोध जीतीं AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय

MCD Mayor Election Highlights: बुधवार को एमसीडी मेयर का चुनाव हुआ. बीजेपी ने चुनाव से पहले ही नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद शैली ओबेरॉय एक बार फिर से निर्विरोध चुनाव जीत गईं.

ABP Live Last Updated: 26 Apr 2023 12:37 PM
'AAP उम्मीदवारों को दिया गया 10-10 करोड़ का ऑफर'

दुर्गेश पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के बाद हमारे पार्षदों को 10-10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया. हमारे पार्षदों को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस तक का सहारा लिया गया. लोकतंत्र में इससे ज्यादा गिरी हुई हरकत कोई नहीं कर सकता है. आज इन्हें पता था कि इनके पास नंबर नहीं है और हो सकता था कि कई भाजपा पार्षद AAP को वोट देते. इसलिए BJP ने AAP के सामने सरेंडर कर दिया. यह AAP और अरविंद केजरीवाल के मूल्यों की जीत है.'

एलजी ने पीठासीन पदाधिकारी के लिए मना कर दिया था: दुर्गेश पाठक

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि, 'दो महीने पहले मुकेश गोयल के नाम को एलजी ने पीठासीन पदाधिकारी के लिए मना कर दिया था लेकिन इस बार उसे अप्रूव करना पड़ा. आज भाजपा उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद शैली ओबरॉय मेयर बनीं और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर.'

भाजपा ने आप के आगे सरेंडर कर दिया: AAP नगर निगम प्रभारी

मेयर चुनाव जीतने के बाद AAP नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, आज पहली बार मोदी जी की भाजपा ने केजरीवाल की आप के सामने सरेंडर कर दिया. इनमें मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की भी क्षमता नहीं रही. एक हफ्ते से इनका सरेंडर सप्ताह चल रहा है.'

शैली ओबेरॉय मेयर तो आले मोहम्मद इकाबल होंगे डिप्टी मेयर

MCD चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो गई. डॉ शैली ओबेरॉय ने दूसरी बार मेयर, जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने दूसरी बार डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है. सीएम ने भी उन्हें बधाई दी है.  

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने MCD की दूसरी बार मेयर बनने पर डॉ शैली ओबेरॉय को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई. दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.'

AAP उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित किया गया

बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित कर दिया गया है. एक बार फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय बन गई हैं.

मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन

दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है. भाजपा मेयर उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, 'सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए. पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टेंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा. लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है और उसमें डेट पर डेट लिया जा रहा है. इसलिए जब तक बाकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, अपना नाम वापस लेती हूं.'

Delhi Mayor Election Live News: 2 माह के भीतर दूसरी बार मेयर चुनाव 

दिल्ली नगर निगम का चुनाव दो माह के भीतर दूसरी बार हो रहा है. ऐसा डीएमसी एक्ट के मुता​बक हो रहा है. डीएमसी एक्ट में हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है. हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है. नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है. यही वजह है कि दो माह के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा है. दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो माह से कम कर रहा. 

बैकग्राउंड

Delhi MCD Mayor Election Highlights: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी पद के लिए आज वोट डाले जाएंगे. इस बार एमसीडी सदन का संचालन करने के लिए पीठासीन अधिकारी निगम में छह बार से पार्षद और आप नेता मुकेश गोयल को बनाया गया है. उनके नाम का प्रस्ताव सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने एलजी विनय सक्सेना के पास भेजा था. दो दिन पहले एलजी ने उनके नाम पर सहमति जताई थी. मेयर चुनाव के लिए एमसीडी हेडक्वार्टर सिविक सेंटर में सुबह 11 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बार मेयर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की उम्मीद है. अहम सवाल यह है कि मेयर का चुनाव परिणाम अनुमान के मुताबिक आप के पक्ष में आएगा या फिर पहले की तरह कोई खेला होगा. हालांकि, इस बार ऐसा होने के आसार बहुत कम हैं. 


एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को मेयर चुनाव में कुल 274 वोट डाले जाएंगे. मेयर चुनाव में सभी निर्वाचित पार्षद, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और एलजी विनय सक्सेना द्वाना नामित दिल्ली के 14 विधायक मतदान करेंगे. आम आदमी पार्टी के पक्ष में 148 और बीजेपी के पास 115 वोट हैं। साफ है कि सदन में वोट का समीकरण आम आदमी के पक्ष में है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अंतिम समय तक मेयर चुनाव जीतने की कोशिश करेगी.


पिछले मेयर चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। 22 फरवरी को AAP प्रत्याशी शैली ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे। आप मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोट के अंतर से हराया था। इस बार शैली ओबेरॉय के खिलाफ बीजेपी ने शिखा रॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आप के आले मोहम्म्द के खिलाफ बीजेपी की ओर से सोनी पांडे मैदान में हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.