Delhi Mayor Election Highlights: दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP ने वापस लिया नामांकन, निर्विरोध जीतीं AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय

MCD Mayor Election Highlights: बुधवार को एमसीडी मेयर का चुनाव हुआ. बीजेपी ने चुनाव से पहले ही नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद शैली ओबेरॉय एक बार फिर से निर्विरोध चुनाव जीत गईं.

ABP Live Last Updated: 26 Apr 2023 12:37 PM

बैकग्राउंड

Delhi MCD Mayor Election Highlights: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी पद के लिए आज वोट डाले जाएंगे. इस बार एमसीडी सदन का संचालन करने के लिए पीठासीन अधिकारी निगम...More

'AAP उम्मीदवारों को दिया गया 10-10 करोड़ का ऑफर'

दुर्गेश पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के बाद हमारे पार्षदों को 10-10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया. हमारे पार्षदों को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस तक का सहारा लिया गया. लोकतंत्र में इससे ज्यादा गिरी हुई हरकत कोई नहीं कर सकता है. आज इन्हें पता था कि इनके पास नंबर नहीं है और हो सकता था कि कई भाजपा पार्षद AAP को वोट देते. इसलिए BJP ने AAP के सामने सरेंडर कर दिया. यह AAP और अरविंद केजरीवाल के मूल्यों की जीत है.'