Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी और मार्च माह में ही अप्रैल-मई वाली गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन अप्रैल माह में बादल, बूंदाबांदी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार बदलाव जारी है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला कल से 1 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी की जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल यानी कल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 27 अप्रैल से एक मई तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस बीच 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. 

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बुधवार यानी 26 अप्रैल को सुबह का 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. आज ​अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बुधवार को दिन में बादल छाए रहने की भी संभावना है. 27 से 1 मई तक तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के साथ बादल और बारिश होने के आसार हैं. एक मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इससे साफ है कि अभी कुछ और दिनों तक दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद है. 

कल सामान्य से 3 डिग्री कम रहा तापमान

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो समान्य तापमान से तीन डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज हुआ. यह सुबह के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम रहा. छह दिन पहले यानी बता दें कि 20 अप्रैल से पहले दिल्ली एनसीआर के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. दिन का तापमान लगातार दो से ​तीन दिन तक 40 से 42 डिग्री के बीच रहा था. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. फिलहाल, न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से नीचे है. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय या शिखा राय, दिल्ली का अगला मेयर कौन? बुधवार को फैसला