Railway News: अगर आप भी ट्रेन (Train) में यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है, क्योंकि यात्रियों को एक बार फिर ट्रेनों में कंबल (Blanket) और चादर (Sheet) की सुविधा दी जाएगी. दरअसल, कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे (Railway) ने ट्रेनों में कंबल और चादर देने की सुविधा पर लोग रोक लगा दी गई थी. जो एक बार फिर रेलवे ने शुरू करने का फैसला ले लिया है.


क्या है आदेश
रेलवे लंबी दूरी वाली ट्रेनों में यात्रियों को कंबल और बेडिंग की सुविधा देता है. वहीं इस सुविधा को फिर से शुरू करने को लेकर रेलवे की तरफ से ऐलान किया गया है कि 2020 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने कंबल और चादर देने पर रोक लगा दी थी. लेकिन एक बार फिर रेलवे द्वारा इसे देने की शुरुआत की जा रही है. रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी जोन के महाप्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है.
 
किस कोच में मिलती है सुविधा
बता दें कि कंबल और बेडिंग की सुविधा रेलवे एसी कोच में देता है. यह सुविधा जनरल और स्लीपर में नहीं दी जाती है. लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने के बाद रेलवे ने यात्रियों को यह सुविधा देना बंद कर दिया था. इसकी वजह से यात्रियों को खुद अपना कंबल साथ लाना पड़ रहा था. लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने के बाद धीरे धीरे पहले की सुविधाएं बहाल की जा रही है. इसी क्रम में सरकार ने ये सुविधा फिर से शुरु करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की हार पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- 'जो बोएंगे वही काटेंगे'


Gujarat Corona Update: गुजरात में करीब ढाई महीने बाद आए इतने कम मामले, जानिए- क्या है कोरोना की स्थिति?