Delhi School Teacher Vacant Post: दिल्ली (Delhi) में शिक्षकों (Teachers) की नियुक्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्कूलों में शिक्षकों के पद नहीं भर सकी हैं. ये भर्ती ग्रेजुएट (Graduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) करने वालों के लिए अब भी नियमित शिक्षकों (Regular Teachers) के पद पर हुई थी. अब राज्य में गेस्ट शिक्षकों (Guest Teachers) के द्वारा नियमित शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा रहा है.


कितने खाली हैं पद
दिल्ली में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में एक सूचना का अधिकार से जानकारी मांगी गई. ये जानकारी चार मार्च को मांगी गई थी. जिसमें बताया गया कि राज्य में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सोशल साइंस, नेचुरल साइंस और संस्कृत के लिए 33,086 शिक्षकों की भर्ति निकली थी. लेकिन अब भी 52 फीसदी यानि 17,271 पद खाली हैं. बताया गया कि सबसे ज्यादा कमी स्थिति कक्ष दस तक गणित पढ़ाने वालों के ट्रेंड शिक्षकों की है. गणित के लिए 6,363 शिक्षकों के पदों की भर्ति निकली थी लेकिन उसके बाद भी अभी 4,025 पद खाली हैं. 


किस विषय में कितने पद खाली
गणित के बाद सबसे ज्यादा भर्ति नेचुरल साइंस के लिए निकली थी. इसके लिए 6,133 शिक्षकों की भर्ति निकली थी, जिसमें से 3,575 शिक्षकों के पद अब भी खाली हैं. वहीं अंग्रेजी के लिए भी अभी 3,183 पद खाली रह गए हैं. हालांकि सरकार के अधिकारियों की मांने तो इससे ये नहीं समझा जा सका की स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. उनका कहा है कि हमारे पास राज्य में प्रयाप्त संख्या में गेस्ट शिक्षक हैं जो नियमित शिक्षकों की कमी को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लिए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, जानिए SP, BSP सहित बाकी पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं


UP Election Result 2022: फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों के आए नतीजे, जानें किसे मिली जीत-हार