Doctors End Protest: देश भर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल नीट पीजी (NEET PG) काउंसलिंग को लेकर हड़ताल पर बैठे रेजिडेंट डाक्टरों ने अब हड़ताल खत्म करने का एलान किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए फोरडा प्रेसिडेंट डॉक्टर मनीष ने कहा है कि हमें मंत्री से 6 जनवरी के लिए आश्वासन मिला है. इसलिए मरीजों की परेशानी को देखते हुए हमने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है.


कोर्ट में है मामला


दरअसल नीट पीजी काउंसलिंग का यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं. कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए आगामी छह जनवरी का दिन तय किया गया है, लेकिन काउंसलिंग पहले कराने के लिए डॉक्टर बीते कई दिनों से हड़ताल पर थे. सफदरजंग, लोकनायक, जीटीबी, जीबी पंत, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे थे. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा था.


डॉक्टरों ने पुलिस पर लगाया था आरोप


बीच में पुलिस ने 2500 डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया था जिससे मामला गरमा गया था, हालांकि बाद में पुलिस ने सबको छोड़ दिया था. लेकिन पुलिस के इस कार्रवाई से नाराज डॉक्टरों ने रात में सफदरगंज अस्पताल से मार्च निकालकर सरोजनी नगर थाने का घेराव भी किया था. इस दौरान डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की. डॉक्टरों का आरोप था कि पुलिस ने डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. डॉक्टरों ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को मामले पर चिट्ठी भी लिखी थी.