Corona In Capital: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि कल सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 1313 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 3081 हो गई. बता दें कि राजधानी में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत है.


ओमिक्रोम के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी


जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या गुरुवार को 1000 से अधिक हो गई. इसे देखते हुए राज्यों ने कोविड पाबंदियां और सख्त कर दी हैं. केन्द्र और राज्यों से रात को मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रोन से संक्रमण के करीब 1,200 मामले आए हैं. दिल्ली में 263, महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले आए हैं. अन्य राज्य में 50 से कम मामले हैं.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये कहा


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों में से 54 प्रतिशत में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि GRAP के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अतिरिक्त पाबंदियां लगाने के संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) करेगा.


किसी को फिलहाल ऑक्सीजन की जरूरत नहीं


मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं. वहीं, इनमें से 115 को सीधे हवाई अड्डे से ही अस्पताल ले जाया गया. अस्तपाल में भर्ती 115 लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है. अस्पताल में भर्ती किसी भी व्यक्ति को अभी तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी.


विदेशों से आने वाले लोग मिल रहे पॉजिटिव


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनके हवाई अड्डे पर संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी, वे भी कुछ दिन बाद संक्रमित पाए जा रहे हैं. इस अवधि के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं. जैन ने कहा, ‘‘दिल्ली में शादियों और अंतिम संस्कार पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. स्कूल, जिम और स्पा बंद हैं. दुकाने और मॉल एक दिन छोड़कर एक दिन खुलेंगे...मेट्रो तथा बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी..सतर्क रहना बेहतर है.’’


यह भी पढ़ें-


Mumbai Alert: नए साल से पहले मुंबई में खालिस्तानी आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट, रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द


Corona Vaccination: 3 जनवरी से 15-18 साल के टीनएजर्स का होगा वैक्सीनेशन, जानें इन राज्यों में क्या है तैयारी