Summer Vacation: इन गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार खबर है क्योंकि भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) पर्यटकों के लिए थाईलैंड घूमने का एक शानदार हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना के बाद यह पहला थाईलैंड का टूर पैकेज आईआरसीटीसी की ओर से अनाउंस किया गया है. जिसमें की 5 रात और 6 दिन की यात्रा होगी.


पहली उड़ान लखनऊ से
आईआरसीटीसी की ओर से थाईलैंड हवाई यात्रा के लिए पहली उड़ान लखनऊ से भरी जाएगी. ये टूर पैकेज 23 से 28 जुलाई यानी कि 5 रात और 6 दिन का है. और 6 दिनों के इस टूर के दौरान यात्रियों को पटाया में अल्काजार शो, कोरल आइलैंड और नांग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज़, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि जगहों पर घुमाया जाएगा.


Hapur Factory Blast: हापुड़ की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद अब जागा प्रशासन, फैक्ट्रियों के निरीक्षण में जुटी डीएम, सुरक्षा मानकों की जांच


इतने आएगा खर्चा
इस टूर पैकेज के लिए यात्री लखनऊ से उड़ान भरेंगे जहां से बैंकॉक (थाईलैंड) वाया कोलकाता और वापसी के दौरान बैंकॉक से लखनऊ वाया दिल्ली आएंगे. इस टूर पैकेज में हवाई यात्रा कि आने-जाने का फ्लाइट टिकट, वीजा फीस, होटल में रुकने की व्यवस्था खाना/ इंडियन खाना (ब्रेकफास्ट लंच और डिनर) आईआरसीटीसी की ओर से दिया जाएगा. आईआरसीटीसी की ओर से इस पैकेज की बुकिंग के लिए 2 से 3 व्यक्तियों की एक साथ बुकिंग पर प्रति व्यक्ति ₹59,700 और सिंगल एक व्यक्ति की बुकिंग के लिए ₹69,850 लिए जाएंगे.


देने होंगे यह कागजात
इस यात्रा में जाने के लिए आपके पास प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें मूल दस्तावेज होना चाहिए या बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए और बुकिंग के लिए आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो जो 3 महीने से अधिक पुरानी ना हो जिसका आकार 3.5Û4.5 सेमी, सफेद बैकग्राउंड और मैट फिनिश और बैक साइड पर आवेदक के सिग्नेचर के साथ हो.


नेपाल और लद्दाख के लिए भी है पैकेज
इसके साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से लद्दाख और नेपाल यात्रा को लेकर भी टूर पैकेज चलाए जा रहे हैं. जिसके लिए लखनऊ से लद्दाख 22 जून से 29 जून तक और लखनऊ से नेपाल 22 जून से 27 जून तक और 27 जून से 2 जुलाई तक का टूर पैकेज है. इसके लिए यात्री लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन सभी टूर पैकेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. इसके अलावा अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.
लखनऊ- 8287930922/8287930908


UPMSP UP Board Results 2022 Live: जून महीने की इस तारीख तक जारी हो सकता है यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, पढ़ें ताजा जानकारी