AAP MLA Atishi Attacks on Delhi LG: दिल्ली (Delhi) के नए उपराज्यपाल ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों के साथ फिर दौरा किया है. इस पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सख्त नाराजगी जाहिर की है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का नए एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को सूचित किए बिना दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ दौरा किया और निर्देश दिए हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार के उपराज्यपाल अगर दिल्ली की चुनी हुई केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के अधिकार क्षेत्र में बार-बार दखल देंगे तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि वे दिल्ली सरकार और लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं.


आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने लंबी सुनवाई के बाद फैसला दिया कि दिल्ली में एलजी के पास सिर्फ जमीन, लॉ एंड आर्डर और पुलिस है. बाकी सभी विभाग दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी पद की शपथ लेने के बाद कानून व्यवस्था के हालात बेहद खराब हैं. मेट्रो पर सेक्सुअल हैरेसमेंट, चितरंजन पार्क में बलात्कार समेत दर्जनों आपराधिक वारदात हो चुकी हैं. नए उपराज्यपाल से निवेदन है कि दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में दखल देने के बजाए दिल्ली की साफ-सफाई, लोगों को घर देना, लॉ एंड ऑर्डर और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दीजिए.


'संविधान की धज्जियां उड़ाना शोभा नहीं देता'


आप नेता ने कहा कि उपराज्यपाल खुद एक संवैधानिक पद पर हैं. संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान की धज्जियां उड़ाना शोभा नहीं देता है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने 30 मई को दिल्ली जल बोर्ड की बैठक की थी. उसके 2 दिन बाद आम आदमी पार्टी ने उस जल बोर्ड की बैठक पर कई सवाल सामने रखे थे. उन्होंने कहा कि हमें लगा कि शायद उपराज्यपाल नए हैं. नए होने के कारण एलजी को दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का ज्ञान नहीं है, इसलिए न चाहते हुए उन्होंने दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन कर दिया, लेकिन आज फिर से दिल्ली के नए उपराज्यपाल ने दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया है.


आतिशी ने कहा कि उन्होंने आज सुबह दिल्ली की चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री को सूचित किए बिना फिर से जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ  बोर्ड की दो सुविधाएं पप्पन कलां प्लांट और ढांसा रेगुलेटर का दौरा किया. आतिशी ने कहा कि पहले भी उपराज्यपाल को बताया था कि दिल्ली में एक बहुत स्पष्ट संवैधानिक व्यवस्था है. इस व्यवस्था पर कई सालों तक कानूनी बहस हुई. यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बेंच बनाई, जिसने कई महीनों तक सुनवाई की. आखिरकार निर्णय दिया कि दिल्ली में केंद्र सरकार और उनके नुमाइंदे एलजी के पास सिर्फ तीन क्षेत्रों में पावर है.


आतिशी ने एलजी से कही ये बात


उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक तीन क्षेत्र- जमीन, लॉ एंड आर्डर और पुलिस है. बाकी दिल्ली के सभी विभाग चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. इसमें बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, राजस्व विभाग, वित्त विभाग सहित दूसरे शामिल हैं. आतिशी ने कहा, "मैं उपराज्यपाल से कहना चाहती हूं कि पहले आप अपना घर ठीक कर लीजिए. आपके अधीन डीडीए, दिल्ली पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर और एमसीडी आती है. डीडीए का काम है कि दिल्ली में आने वाले हर निवासी को सस्ते घर देना. डीडीए क्या कर रही है. दिल्ली में गरीब तो छोड़ दीजिए, किसी भी मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए घर खरीदने का सोचना असंभव है."


आतिशी ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि डीडीए अपना काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरा उपराज्यपाल से निवेदन है कि पहले आप दिल्ली वालों के लिए घर का इंतजाम कीजिए, फिर दूसरों के कामों में दखल दीजिए. अतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल ने पहले दिन खुद कहा था कि 'मैं आपको अपने एसी ऑफिस में नहीं दिखूंगा. मैं दिल्ली की सड़कों पर दिखूंगा.' उन्होंने कहा, "मैं निवेदन करती हूं कि दिल्ली की सड़कों पर कितनी गंदगी है, यह अपने ऑफिस से बाहर निकल कर देखिए. एमसीडी आप के अधीन आती है, उसने साफ-सफाई के नाम पर दिल्ली को बदनाम करके रखा है. कोई भी व्यक्ति बाहर से जब पहली बार दिल्ली में आता है, कोई विदेश से दिल्ली में एयरपोर्ट पर लैंड करता है और देश की राजधानी क्षेत्र में जाता है तो वह सबसे पहले गंदगी देखता है."


लॉ एंड ऑर्डर के लिए जिम्मेदार हैं एलजी: आतिशी


आप विधायक ने कहा कि कोई ट्रेन या बस से दिल्ली में घुसता है तो सबसे पहले कूड़े के पहाड़ देखता है. पिछले 3 दिनों से भलस्वा के कूड़े के पहाड़ में आग लग रही है. वह जहरीला धुआं लोगों के घरों में जा रहा है. एलजी के पास समय नहीं है भलस्वा के पहाड़ की समस्या का समाधान करने का. पहले दिल्ली साफ करिए और दिल्ली के इन तीन कूड़े के पहाड़ों का सफाया करिए, फिर दिल्ली सरकार के आने वाले कामों में झांकने के बारे में सोचिए. आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल ने 26 मई को शपथ ली. दिल्ली में एलजी लॉ एंड ऑर्डर के हालात के लिए जिम्मेदार हैं.


उन्होंने कहा कि एलजी के शपथ लेने के बाद 27 मई को संगम विहार में एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले को किसी ने चाकू से मार दिया. क्या एलजी संगम विहार गए और थाने में क्या कुछ पता किया कि इस मर्डर के लिए कौन जिम्मेदार था. 27 मई को ही 19 साल का लड़का नार्थ ईस्ट दिल्ली की राम कॉलोनी में गोली चला कर मार दिया गया, लेकिन उपराज्यपाल श्री राम कॉलोनी में नहीं जाते हैं. 29 मई को एक व्यक्ति अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटने के लिए संभल से दिल्ली आते हैं. उनका वजीराबाद में मर्डर हो जाता है, लेकिन उपराज्यपाल वजीराबाद नहीं गए. 29 मई को ही अंबेडकर नगर इलाके में झगड़ा होता है, दो लोग उसको सुलझाने के लिए जाते हैं तो उन पर गोली चला दी जाती है.


इन वारदातों को लेकर भी आप नेता ने बोला एलजी पर हमला


आतिशी ने कहा कि 30 मई को चितरंजन पार्क में एक लड़की का इंटरव्यू के बहाने बुलाकर रेप होता है. 31 मई को एक व्यक्ति को चाकू से मधु विहार में मार दिया जाता है. 2 जून को दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक आदमी को पीट-पीटकर मार दिया जाता है. 4 जून को एक 9 साल की लड़की का बलात्कार होता है. इसी दिन दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की का सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है.


उन्होंने कहा कि यह एलजी के पद संभालने के बाद की दिल्ली की लॉ एंड सिचुएशन की छोटी सी तस्वीर है. इस दिल्ली में सब महिलाएं सोचती हैं कि मेट्रो सेफ है और हम मेट्रो में जा सकते हैं, लेकिन जब मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है. एलजी के पास मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था देखने का समय नहीं है. एक 9 साल की बच्ची का रेप हो जाता है, वहां जाना तो दूर की बात, एक पुलिस वाले को भी नहीं बुलाया जाता है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली में डॉक्टर्स का कमाल, सात साल से नहीं बोल पा रहा था बच्चा अब वापस लौटी आवाज


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में बढ़ा गर्मी का सितम, 'लू' को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम