VMMC Safdarjung Hospital Paramedical Recruitment 2022 Last Date Tomorrow: नई दिल्ली में मेडिकल की फील्ड में सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका है. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली (VMMC Safdarjung Hospital New Delhi Recruitment 2022) में पैरामेडिकल के पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों (VMCC Safdarjung Hospital Paramedical Staff Recruitment 2022) पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट (VMCC Safdarjung Hospital Paramedical Recruitment 2022 Last Date) भी आ गई है. वीएमएमसी के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 06 जून 2022 दिन सोमवार है. अगर अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें.


वैकेंसी डिटेल्स –


वीएमएमसी सफदरजंग हॉस्पिटल में निकली इन वैकेंसीज (VMCC Safdarjung Hospital Paramedical Recruitment 2022) का विवरण इस प्रकार है –  


रेडियो फार्मासिस्ट: 1 पद


बायो-मेडिकल इंजीनियर: 2 पद


रेडियोआइसोटोप के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन: 2


बायो-स्टैटिस्टिशियन: 2


रेडियोग्राफर: 7


प्रोजेक्शनिस्ट: 1


मेडिकल फोटोग्राफर: 2


स्वच्छता निरीक्षक: 2


हाउसकीपर: 1


समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यकर्ता (पूर्ववर्ती बहु-पुनर्वास कार्यकर्ता): 1


ड्राइवर (साधारण ग्रेड): 1


अर्बन लेप्रोस्कोपी वर्कर: 1


यहां से डाउनलोड करें फॉर्म –


इस वेबसाइट से पाएं जानकारी -


इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आप वीएमएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – vmmc-sjh.nic.in


आवेदन पत्र भरकर खुद जाकर अस्पताल में जमा किए जा सकते हैं. चूंकि आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे और लास्ट डेट कल ही है इसलिए कैंडिडेट्स खुद ही एप्लीकेशन जमा करने जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI