Delhi Zoo: दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले महीने आवारा कुत्तों (Dogs) के हमले में तीन हिरण (Deer) मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को देते हुए बताया कि घटना 12 नवंबर की है. अधिकारियों ने कहा कि कुत्ते आठ फीट ऊंची दीवार को फांदकर हिरणों के बाड़े में घुस गए. उन्होंने बताया कि दो विलुप्तप्राय 'हॉग हिरण' और एक 'सिका' या जापानी हिरण अगली सुबह मृत पाए गए.


अधिकारियों ने बताया कि घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चारदीवारी के एक हिस्से पर कंटीले तार की बाड़ को नुकसान पहुंचा है और उसे ठीक किया जा रहा है. इसके साथ ही निजामुद्दीन रेलवे यार्ड के पास जनता बस्ती क्षेत्र में चिड़ियाघर की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने के लिए टेंडर जारी किया है. दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि जनता और जेजे कॉलोनी बस्तियों की ओर से चिड़ियाघर की चारदीवारी के बाहर कचरे को डंप किया जा रहा था, जिसके चलते चिड़ियाघर की बाउंड्री की ऊंचाई के बराबर कूड़े का ढेर लग गया है. इसकी वजह से चिड़ियाघर में आवारा कुत्ते घुस गए.


कूड़ा उठाने के लिए एमसीडी को लिखा गया पत्र
आकांक्षा महाजन ने बताया कि चिड़ियाघर ने आवारा कुत्तों की समस्या पर गौर करने और कूड़ा उठाने के लिए एमसीडी को पत्र लिखा है. वहीं रेलवे से भी चिड़ियाघर से सटे इलाके को खाली करने को कहा है. उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर की बाउंड्री वाल को ऊंचा करने में 2-3 महीने लगेंगे. चिड़ियाघर के उस तरफ निगरानी रख जा रही है और उसके बाद ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली के चिड़ियाघर में आवारा कुत्तों के इस तरह हिरणों की जान लेने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन, रविवार को होगी वोटिंग