Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार-प्रसार का शुक्रवार को अंतिम दिन है. शाम 5:00 बजे प्रचार थम जाएगा. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. अंतिम समय में प्रचार-प्रसार समीकरण बदलने वाला होता है और कई मायनों में पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस बार की एमसीडी लड़ाई बेहद रोचक है. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से शीर्ष नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का ताबड़तोड़ कार्यक्रम निर्धारित है.


गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त अरविंद केजरीवाल ने बीते 4 से 5 दिनों में दिल्ली एमसीडी चुनाव पर खासा जोर दिया है. डोर-टू-डोर कैंपेन, रोड शो और जनसंवाद कार्यक्रम कर लगातार दिल्ली के लोगों से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने के लिए सीएम केजरीवाल ग्राउंड पर उतरकर अपील कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को 11:00 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में टाउन हॉल कार्यक्रम में योगा टीचर से सीएम केजरीवाल संवाद करेंगे. योगा क्लासेज को बंद कराने को लेकर दिल्ली में बीते दिनों विवाद छिड़ा था.


बीजेपी पर हमला बोल सकते हैं केजरीवाल
इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल और बीजेपी पर सीएम केजरीवाल निशाना साध सकते हैं. शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे टाउन हॉल कार्यक्रम में विरानिया चौक पर व्यापारियों के साथ सीएम केजरीवाल संवाद करेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए भी विशेष ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनावी बागडोर संभाले हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रोजाना लगभग 14 से ज्यादा जनसंवाद कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया शुक्रवार को अपने विधानसभा पटपड़गंज में एक बाइक रैली निकालेंगे, जिसमें वे क्षेत्र के लोगों से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे.


घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे सिसोदिया
अपने विधानसभा में अच्छे वोट प्रतिशत के साथ उम्मीदवारों को जीत दिलाने की एक बड़ी चुनौती डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कंधों पर है. इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता शुक्रवार को चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम घंटों में आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather and Pollution Update: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा से घुट रहा दम! गंभीर श्रेणी में AQI, तापमान में आई गिरावट