CNG-PNG Price Hiked In Delhi Before Diwali: त्योहार पास आते ही महंगाई अपने पैर पसारने लगी है. दिल्ली समेत यूपी के कई शहरों में सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. दिल्ली (Delhi) में सीएनजी और पीएनजी यानी कम्प्रेस्ड नेचुरल गैसर और पाइप्ड नेचुरल गैस दोनों की कीमतों में तीन रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वृद्धि की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 से बढ़ातर 78.61 कर दी है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 से 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी गई है.


कहां, कितने बढ़े सीएनजी के दाम –


आस-पास की दूसरा जगहों में भी स्वच्छ गैस के दाम बढ़ गए हैं. सीएनजी की कीमत गुरुग्राम में 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 रुपये और कानपुर में 89.81 रुपये हो गई है. इसके दाम बढ़ने से अब ट्रांसपोर्ट और महंगा हो जाएगा. टैक्सी ड्राइवर ज्यादा पैसा चार्ज करेंगे. ट्रांसपोर्ट महंगा होने का असल फल और सब्जियों की कीमत पर पड़ेगा और ये भी महंगे होंगे. कुल मिलाकर ये मार चौतरफा होगी.


कहां, कितने बढ़ें पीएनजी के दाम –


दिल्ली में पीएनजी की कीमतें 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) हो गई हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भाव 53.46, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पहुंच गया है. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में रेट 59.23 रुपये हैं.  इस बीच, उत्तर प्रदेश के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये कीमतें 56.10 तक कम हो गई हैं. ये प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि है.


क्या हैं दाम बढ़ने का कारण –


सरकार ने पिछले हफ्ते पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की दर को मौजूदा 6.1 रुपये प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 8.57 रुपये प्रति यूनिट कर दिया. इसके अलावा कठिन क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 रुपये से बढ़कर 12.6 रुपये प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है. ऐसे में संकेत थे कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी उछाल आएगा.


ये भी पढ़ें:


Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा