Delhi AIIMS MRI Scan: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS Delhi) में अब मरीजों को एमआरआई स्कैन (MRI scan) के लिए लंबा इंजार नहीं करना होगा. दिल्ली एम्स में मरीजों को अब एमआरआई स्कैन की सुविधा 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी. पहले एमआरआइ जांच के लिए मरीजों को लंबे इंतजार के बाद निजी लैब में जाना पड़ता था जिसकी फीस काफी मंहगी रहती है.
दिल्ली एम्स के नए निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास (Dr. M. Srinivas) ने लंबे इंतजार के कारण रोगियों के इलाज में अनावश्यक देरी को देखते हुए सभी एमआरआई मशीनों को चालू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वार्ड और ओपीडी के मरीजों को अस्पताल में ही अपना स्कैन कराना चाहिए.
गुरुवार को निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने कहा कि एमआरआई की आवश्यकता केवल एक फैकल्टी मेंबर द्वारा शुरू की जानी चाहिए. इसके साथ ही कोई भी छूट केवल विभाग के प्रमुख द्वारा दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए एमआरआई के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई जाएगी. अब मरीजों को पहले की तरह एमआरआई स्कैन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
छह सदस्यीय समिति की गई गठित
इसके लिए कार्यालय की तरफ से एक ज्ञापन जारी करते हुए कहा गया एमआरआई के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है और इस वजह से मरीजों को प्राइवेट लैबों में जाना पड़ता है. इसलिए अब एम्स में ही सभी एमआरआई स्कैनर 24/7 काम करेंगे. वहीं नवनिर्मित राष्ट्रीय एजिंग सेंटर में लगी नई एमआरआइ मशीन को भी जल्दी चालू करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एमआरआई उपकरणों की सिफारिश करने के लिए एक छह सदस्यीय समिति भी गठित की गई है.
Delhi News: दिल्ली में बिल्डिंग बनाते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान, PWD ने जारी की गाइडलाइंस
Watch: फिल्मी अंदाज में पुलिस से हाथ छुड़ाकर नौ-दो ग्यारह हुआ आरोपी, देखें वीडियो