Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बीती रात शराब तस्करों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी. यह घटना गुरुग्राम के अर्जुन नगर की गली नंबर 5 की है. 34 वर्षीय नितिन उर्फ मुरली पंजाबी (Nitin Aka Murli Punjabi) नाम का युवक खाना खाने के बाद गली में टहलने के लिए निकला था तभी 2 स्कूटी पर आए अज्ञात बदमाशों ने मुरली पंजाबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुरली पंजाबी घर की तरफ भागा और घर की चौखट में गिर गया. घायल मुरली को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है.
शराब माफियाओं ने दिया घटना को अंजाम
गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि नितिन एक शराब माफिया है और शराब कारोबारियों ने ही नितिन को गोली मारी है. एसीपी वेस्ट मनोज कुमार ने कहा कि नितिन को 4 से 5 गोलियां लगी हैं, हालांकि फिलहाल वह खतरे से बाहर है. जब उनसे तस्करों द्वारा गोली मारने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है नितिन के बयान के बाद ही सारी तस्वीर साफ होगी.
गुरुग्राम में खुद वर्दीधारी भी सुरक्षित नहींगुरुग्राम में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. एक दिन पहले भोंडसी थाना क्षेत्र के रिठौज गांव में एक अस्पताल में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने पीसीआर में तैनात तीन जिला पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और पीसीआर को भी लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें:
Delhi Weather: दिल्ली में आज हुई हल्की बारिश से बदला मौसम, पॉल्यूशन का स्तर भी हुआ कम