Delhi-NCR Weather and Pollution Report 28 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मानसून की अभी तक एंट्री नहीं हुई है. वहीं भीषण गर्मी और तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.मानसून में देरी के बीच सोमवार को राजधानी के लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली-एनसीआर में 29 या 30 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई है.


मंगलवार को भी दिल्लीवासियों को सताएगी गर्मी


IMD के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार, 28 जून से मौसम में परिवर्तन के आसार हैं. मगंलवार को मेघ गर्जन की संभावना है लेकिन दिन के तापमान में भी बढोतरी होगी. वहीं बुधवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और हल्की बारिश की भी संभावना है. गुरुवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश का भी अनुमान है जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.


30 जून या 1 जुलाई तक दिल्ली में आ सकता है मानसून


वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, शहर में 30 जून या 1 जुलाई तक मानसून आ सकता है. एजेंसी के महेश पलावत ने कहा, '29 जून को दोपहर के करीब बारिश होने की संभावना है. हमें विश्वास है कि मानसून 30 जून या 1 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगा. वर्तमान में, मानसून की शुरुआत 27 जून के अपने सामान्य आंकड़ों से थोड़ी देरी से हुई है.'


पलावत ने कहा कि मानसून अब बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा क्योंकि आर्द्र पूर्वी हवाएं और ट्रफ रेखा हरियाणा से पूर्वी भारत तक फैली हुई है, जिससे इसके आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. पलावत ने बताया कि अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम हवाएं, जिसने हाल ही में गुजरात को भिगो दिया था, साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में मानसून को अतिरिक्त नमी प्रदान करेंगी.हालांकि आईएमडी ने अभी दिल्ली में मानूसन के पहुंचने की तिथि नहीं निर्धारित की है. लेकिन मौसम कार्यालय ने बताया कि मानसून 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत और छह जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जून तक व्यापक वर्षा होने का अनुमान है, जबकि 29-30 जून को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार हैं.


दिल्ली- नोएडा और गुरुग्राम में आज कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है.




 


वहीं नोएडा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.6 और न्यूनतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज शहर के आसमान में बादल छाए रहेंगे.




गुरुग्राम में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गुरुवार और शुक्रवार को गरज के साथ बारिश के आसार हैं.




दिल्ली-एनसीआर में क्या है 'वायु प्रदूषण' की स्थिति


मंगलवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 94 है, जबकि गुरुग्राम में 99 है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: उपराज्यपाल का निर्देश- मानसून से पहले दिल्ली की जर्जर बिल्डिंग्स की मरम्मत करें या गिरा दें


Delhi News: सराय काले खां में यमुना किनारे बनी झुग्गियों पर DDA ने चलाया बुलडोजर, आगे भी जारी रहेगा अभियान