Delhi Metro Yellow Line News: दिल्ली मेट्रो अपनी बेहतरीन और सुगम सेवाओं के साथ तेज गति के लिए भी जानी जाती है. यही वजह है कि यात्री कम समय में बेरोक अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो के धीमे और देर से चलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


हालांकि, मेट्रो किस वजह से धीमी चल रही थी, इसकी जानकारी न होने के कारण मंगलवार को येलो लाइन पर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा. जिसे लेकर यात्रियों ने डीएमआरसी से कई शिकायतें की.


हालांकि, लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए तुरंत ही डीएमआरसी ने इस मामले में सफाई देते हुए बताया कि येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर स्टेशन के बीच ट्रेनों की स्पीड कम की गई है.


यहां फेज-4 के लिए एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर टनल का काम चल रहा है. इसी वजह से यहा ट्रेनों की स्पीड कम कर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गई है. यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक रहेगी.


मेट्रो की गति को 20 किमी प्रतिघंटा से बढ़ा कर किया गया 25 किमी


हालांकि, डीएमआरसी ने अब मेट्रो की गति में मामूली इजाफा करने की घोषणा की है, ताकि यात्रियों की परेशानियों को थोड़ा कम किया जा सके. डीएमआरसी ने इस बारे में कल शाम 6 बजे एक्स पर पोस्ट कर गति को बढ़ाये जाने की जानकारी दी.


डीएमआरसी की तरफ से कहा गया कि, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच लगाई गई गति सीमा को संशोधित कर अब 25 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है. एरोसिटी तुगलकाबाद कॉरिडोर पर इस सेक्शन के नीचे सुरंग निर्माण कार्य के कारण यहां गति को नियंत्रित किया जा रहा है.


30 अप्रैल तक येलो लाइन पर मेट्रो की गति सीमा पर रहेगा नियंत्रण


डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों स्टेशन के बीच नीचे फेज 4 के लिए टनलिंग का काम चल रहा है. इस वजह से छतरपुर से सुल्तानपुर स्टेशन के बीच मेट्रो के मूवमेंट पर असर पड़ा है.


इस कारण यात्रियों को थोड़ी देरी हो सकती है. येलो लाइन पर गति सीमा की यह व्यवस्था करीब एक महीने तक जारी रहेगी. अगर जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.


बता दें कि डीएमआरसी ने अचानक से येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन की गति सीमा को कम कर दिया. इस कारण इस लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई. नतीजन जहां ट्रेन अपने निर्धारित समय से कुछ मिनटों की देरी से पहुंच रही थी, बल्कि इस कारण प्लेटफॉर्म और ट्रेन में भीड़ भी बढ़ने लगी. खास तौर पर जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


सत्येन्द्र जैन की पत्नी पूनम जैन से मिले संजय सिंह, अनीता सिंह भी रहीं मौजूद