Delhi Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी दिल्ली से लागातर दो बार के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया. जबकि वह लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीते थे. उनका पत्ता काटकर बीजेपी ने पार्टी नेता कमलजीत सेहरावत को यहां से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, यहां से वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा का न केवल टिकट कटा है बल्कि उन्हें दिल्ली की राजनीति से दूर राजस्थान का चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है. उन्हें विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ मिलकर राजस्थान में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अपना टिकट कटने से नाराजगी जाहिर करेंगे, लेकिन उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के आदेशों का पालन करते हुए उनके निर्णय का सम्मान किया. अब पार्टी ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी देते हुए राजस्थान का चुनाव सह-प्रभारी बनाया है. उन्हें राजस्थान में पार्टी की अधिक से अधिक सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


प्रवेश वर्मा ने भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उन्हें दी गई नई जिम्मेदारी के लिए आभार जताया है. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राजस्थान में सभी सीटों पर कमल खिलाकर संसद में बीजेपी को मजबूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी.


तय करेंगे राजस्थान की रणनीति 


पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा के अलावा राजस्थान में विजया राहटकर को भी सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. राहटकर संगठन की राष्ट्रीय मंत्री हैं. जबकि प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं. राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं. ये तीनों नेता जल्द ही जयपुर के लिए रवाना होंगे. वहां, पहुंचकर प्रदेश संगठन के साथ बैठक लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे.


2019 में सबसे ज्यादा मतों से जीते थे वर्मा 


बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के 2008 में अस्तित्व में आने के बाद 2009 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की थी. जबकि उसके बाद के चुनावों 2014 और 2019 में बीजेपी ने यहां अपनी जीत का परचम लहराया था, जिसकी जीत का सेहरा प्रवेश वर्मा के सिर बंधा था. वर्मा 2014 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़े थे, जबकि दूसरी बार उन्होंने यहां से प्रचंड वोट हांसिल कर कांग्रेस के प्रतिद्वंदी को रिकॉर्ड 5 लाख 78 हजार 486 मतों से हराया था. इसके बावजूद उनका टिकट काटकर कमलजीत सेहरावत को पश्चिमी दिल्ली से पार्टी ने लोकसभा चुनााव 2024 के लिए प्रत्याशी बनाया है. 


Sanjay Singh News: संजय सिंह पहुंचे हनुमान मंदिर, आज सत्येंद्र जैन की पत्नी से करेंगे मुलाकात