MCD Mayor Election 2024 News: दिल्ली मेयर चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी इस चुनाव में आप का सपोर्ट करेगी. 26 अप्रैल को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से 18 अप्रैल को प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. AAP ने मेयर पद के लिए महेश खिची और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया है.


आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवार महेश खिची एमसीडी हाउस में देव नगर वार्ड नंबर 84 का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. महेश खिची साल 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही इससे जुड़े हुए हैं. वो साल 2011 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) आंदोलन का भी हिस्सा थे.


मेयर चुनाव में कांग्रेस करेगी AAP का समर्थन


दिल्ली मेयर चुनाव में कांग्रेस ने AAP को समर्थन का ऐलान किया है. उधर, दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने मेयर पद को लेकर किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को मैदान में उतारा है. उधर, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मेयर चुनाव कराने के लिए ECI से इजाजत मांगी है. इसके साथ ही दिल्ली के LG वी. के. सक्सेना से एक पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की अपील भी की गई है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के हिसाबा से मेयर चुनाव के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी मांगी गई है. एमसीडी ने 26 अप्रैल के चुनावों के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी लिखा है. पिछले साल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार उपराज्यपाल के ऑफिस के बीच पीठासीन अधिकारी के नाम को लेकर मतभेद सामने आए थे.


ये भी पढ़ें:


अरविंद केजरीवाल की शुगर लेवल रिपोर्ट शेयर कर आतिशी बोलीं, 'तो व्यक्ति को धीरे धीरे...'