Saurabh Bhardwaj on Arvind Kejriwal in Tihar Jail: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,  ''...मैं दिल्ली की जनता से ये सवाल पूछ रहा हूं कि जो जेल प्रशासन शुगर के मरीज को इंसुलिन देने को तैयार नहीं है, उसके खिलाफ हर दिन खबरें प्लांट कर रहा है, क्या आप उस जेल प्रशासन पर भरोसा कर सकते हैं?''


उन्होंने कहा, "जेल प्रशासन कह रहा है कि वे विरोध करेंगे और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकते.''






जेल प्रशासन इंसुलिन देने को तैयार नहीं 


उन्होंने कहा कि जो जेल प्रशासन सीएम को बढ़ती की इंसुलिन की सुई तक देने को तैयार नहीं है. जबकि दिल्ली के सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि मुझे मुझे इंसुलिन का इंजेक्शन चाहिए. इसके बावजूद जेल प्रशासन, एलजी और बीजेपी वाले कहते हैं कि नहीं, उन्हें सुई नहीं देनी है. 


ऐसे में एक मुख्यमंत्री को कोर्ट में अर्जी लगानी पड़ रही है कि साहब मेरा इंसुलिन लेवल बढ़ रहा है. तो उसके पीछे कुतर्क दिया जा रहा है. उसके खिलाफ खबरें प्लांट कराई जा रही है. मेरा मानना है कि वो सीएम के खिलाफ एक बड़ा षडयंत्र कर रहे हैं. जेल में उनकी धीरे-धीरे हत्या हो रही है. बीजेपी सीएम की हेल्थ को लेकर हर रोज गलत बयानबाजी कर रहे हैं.


Delhi Murder: दिल्ली में नाबालिग को केबल से तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई, अब आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म