Delhi High Court Goes Online: दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कोरोना के मामलों में वृद्धि और राजधानी में सरकार द्वारा घोषित 'येलो अलर्ट' के मद्देनजर 3 जनवारी से सुनवाई को वर्चुअल मोड में करने का फैसला किया है. उच्च न्यायालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था 15 जनवरी तक जारी रहेगी. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद बीते 22 नवंबर से कोर्ट ने फिजिकल हीयरिंग यानी कोर्ट में उपस्थित होकर सुनवाई की प्रक्रिया को शुरू किया था. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल को एक नोट के जरिए उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में मामले और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में बताया गया था.  जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.


किसी भी संभावित लहर को रोकने के लिए हमारा प्रयास- कोर्ट


कोर्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि निश्चित रूप से, दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आया है. इस तरह की वृद्धि काफी खतरनाक और चिंताजनक है. दिल्ली सरकार ने पहले ही दिल्ली में 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है. बयान में यह भी कहा गया कि यह उचित समय है कि यह अदालत कोरोना की किसी भी लहर के फिर उठने की किसी भी संभावना को विफल करने के लिए सभी संभव एहतियाती और निवारक उपाय करे. बयान में न्यायमूर्ति पटेल के हवाले से कहा गया है कि मैंने इस अदालत की प्रशासनिक और सामान्य पर्यवेक्षण समिति के सदस्यों के साथ भी विचार-विमर्श किया है. उन सभी का यह भी विचार है कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. यह सुनिश्चित करते हुए कि न्याय प्रणाली कार्यात्मक बनी रहे.


दिल्ली में फिलहाल डरावने हैं हालात


राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि कल सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 1313 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 3081 हो गई. बता दें कि राजधानी में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Alert: नए साल से पहले मुंबई में खालिस्तानी आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट, रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द


Corona Vaccination: 3 जनवरी से 15-18 साल के टीनएजर्स का होगा वैक्सीनेशन, जानें इन राज्यों में क्या है तैयारी