Delhi Government School Vacant Posts: दिल्ली (Delhi) के गवर्नमेंट स्कूलों (Delhi Government Schools) में प्रिंसिपल से लेकर टीचर्स तक मैनपावर की अच्छी शॉर्टेज है. ये बात तब निकलकर सामने आयी जब डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (Directorate Of Education) ने डेटा शेयर किया. अगर डिटेल में बताया जाए तो प्रिंसिपल्स के कुल सेंशन 950 पदों में से केवल 154 पद भरे हैं जबकि 83.7 प्रतिशत यानी 796 पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. यानी इतने पद खाली पड़े हैं. इनमें से ज्यादातर स्कूल वाइस प्रिंसिपल्स द्वारा चलाए जा रहे हैं.


वाइस प्रिंसिपल के पद भी हैं खाली –
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जहां दिल्ली के बहुत सारे सरकारी स्कूल वाइस प्रिंसिपल्स द्वारा चलाए जा रहे हैं वहीं न जाने कितने ऐसे स्कूल भी हैं जहां वाइस प्रिंसिपल भी नहीं हैं. अगर आंकड़ो में बात करें तो वाइस प्रिंसिपल के कुल सेंशन 1670 पदों में से 565 पद यानी करीब 34 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं.


टीचर्स का क्या है हाल –
ये तो था प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल्स का हाल. अब अगर टीचर्स की बात करें तो टीचर्स के कुल सेंशन 65,979 पदों में से 21,910 पद यानी करीब 33 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं. इन वैकेंसीज को 20,498 गेस्ट टीचर्स के द्वारा भरा गया फिर भी 1502 पदों को भरने के लिए गेस्ट टीचर्स भी उपलब्ध नहीं हुए. यानी कि 1502 टीचर्स के पद अभी भी खाली पड़े हैं.


क्या है संभावित वजह –
इस बारे में दिल्ली सरकार के एक सोर्स का कहना है कि प्रिंसिपल्स का रिक्रूटमेंट यूपीएससी द्वारा किया जाता है. परीक्षा अंतत: हो चुकी है और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति भी हो जाएगी. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड जो सेंटर को सीधा रिपोर्ट करता है कि तरफ से टीचरों के रिक्रूटमेंट में कुछ कारणों से विलंब हो रहा है. ये पद जल्दी ही भर जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Jobs: हरियाणा में जल्द होगी 12 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, केवल HTET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका


MPPSC Exams 2019: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर से आयोजित होगी 2019 की मेन्स परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI