Waqf Board News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, इन दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो की हिरासत में हैं. उन पर वक्फ बोर्ड  में कथित तौर पर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप है. इतना ही नहीं इस मामले में ACB ने पांच और लोगों को तलब किया है. बीते दिनों अमानतुल्लाह खान से ACB ने कई घंटे पूछताछ की. आरोप है कि आप विधायक ने सिफारिशों और नियमों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों को भर्ती किया.


अमानतुल्लाह पर यह भी आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर वक्फ की संपत्तियों को किराये पर दिया. ACB ने अपनी एफआईआर में कहा है कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ की धनराशि का दुरुपयोग किया और दिल्ली सरकार से मिली आर्थिक मदद का भी सही इस्तेमाल नहीं किया.  उधर, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 33 साल पुराने शासनादेश को निरस्त करते हुए वक्फ की संपत्तियों के पुनर्परीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. 


आइए हम आपको बताते हैं कि वक्फ और वक्फ बोर्ड क्या होता है? इसके साथ ही हम आपको बताएंगे वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है और वक्फ की संपत्तियां कितनी हैं.


'वक्फ' क्या होता है?


-वक्फ शब्द की उत्पत्ति अरबी भाषा के शब्द वकुफा से हुई है.


-इस्लाम में वक्फ उस संपत्ति को कहते हैं, जो अल्लाह के नाम पर दान कर दी जाती है। एक बार संपत्ति वक्फ हो गई तो फिर उसे मालिक वापस नहीं ले सकता है.


-ये दान पैसे या संपत्ति का हो सकता है. इस्लाम में किसी इंसान का धर्म के लिए किया गया किसी भी तरह का दान वक्फ कहलाता है.


-इसके अलावा अगर किसी संपत्ति को लंबे समय तक धर्म के काम में इस्तेमाल किया जा रहा हो, तो उसे भी वक्फ माना जा सकता है.


वक्फ बोर्ड क्या होता है?


-जब कोई मुस्लिम अपनी संपत्ति दान कर देता है तो उसकी देखरेख का जिम्मा वक्फ बोर्ड के पास ही होता है.


-वक्फ बोर्ड के पास दान दी गई किसी भी संपत्ति पर कब्जा रखने या उसे किसी और को देने का अधिकार होता है. वक्फ का काम देखने वालों को मुतावली कहा जाता है.


-वक्फ बोर्ड के पास दान दी गई संपत्ति पर कब्जा करने का अधिकार होता है. वक्फ की संपत्ति को किसी को भी ट्रांसफर करने, बेचने, तोहफे के तौर पर देने या लीज पर देने की मनाही है. ऐसा तभी हो सकता है जब बोर्ड के दो तिहाई सदस्य इसकी मंजूरी दे.


देशभर में वक्फ बोर्ड


-देश में एक सेंट्रल वक्फ काउंसिल और 32 स्टेट बोर्ड है.


-केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सेंट्रल वक्फ काउंसिल का पदेन अध्यक्ष होता है.


-वर्तमान में स्मृति ईरानी सेंट्रल वक्फ काउंसिल की चेयरपर्सन हैं.


-हर राज्य के अलग-अलग वक्फ बोर्ड होते हैं. इस समय देश के 32 राज्यों में वक्फ बोर्ड है.


वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष


-वक्फ बोर्ड में एक अध्यक्ष, राज्य सरकार की ओर से एक या दो नामित व्यक्ति, मुस्लिम विधायक और सांसद, राज्य बार काउंसिल के मुस्लिम सदस्य और इस्लाम के जानकार होते हैं.


वक्फ बोर्ड की संपत्ति


-वक्फ बोर्ड के पास भारतीय सेना और रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन है.


-यानी, वक्फ बोर्ड देश का तीसरा सबसे बड़ा जमीन मालिक है.


-वक्फ मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया के मुताबिक, देश के सभी वक्फ बोर्डों के पास कुल मिलाकर 8 लाख 54 हजार 509 संपत्तियां हैं जो करीब 8 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैली है.