Delhi University UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (DU UG Admissions 2022) के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से कैंडिडेट्स ने आवेदन शुरू कर दिए हैं. ऐसे में कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर वे एडमिशन के समय बड़ी परेशानियों से बच सकते हैं. एडमिशन प्रॉसेस के समय की गई एक छोटी गलती भी उन्हें प्रवेश से वंचित रख सकती है. इससे बचने के लिए प्रॉसेस को ध्यान से समझना होगा और वैसे ही सावधानी से आवेदन भी करना होगा.


कैसे चुनें विकल्प –
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में स्टूडेंट्स को अपग्रेड और फ्रीज ऑप्शन मिलेंगे. अपग्रेड ऑप्शन चुनने से वे कोर्स बदल सकते हैं और फ्रीज ऑप्शन से सीट पक्की कर सकते हैं. बता दें कि डीयू में सीएसएएस का दूसरा राउंड 26 सितंबर 2022 से शुरू होगा. इस दौरान छात्रों को कॉलेज और कोर्स को भरना होगा. इसी समय उन्हें मनपसंद कॉलेज और कोर्स के लिए अपग्रेड का भी विकल्प मिलेगा.


यहां रखें सावधानी –
अपग्रेड ऑप्शन चुनते समय सावधान रहें. ये ऑप्शन तब मिलेगा जब सीट आवंटित हो जाएगी. अगर किसी ने ये ऑप्शन चुन लिया तो उसे उसकी प्रायॉरिटी के हिसाब से दूसरी सीट मिल जाएगी. ऐसे में पहली वाली सीट खुद ब खुद रद्द हो जाएगी. इसके बाद उन्हें आवंटित कोर्स और कॉलेज में एडमिशन लेना होगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे सिस्टम से बाहर हो जाएं.


फ्रीज विकल्प कब चुनें –
स्टूडेंट्स ऑप्शन को पक्का करने के लिए फ्रीज विकल्प चुन सकते हैं. इसे चुनते ही उनका चुने हुए कोर्स और कॉलेज में दाखिला पक्का हो जाएगा. अगर वे ये ऑप्शन चुन लेते हैं तो उन्हें कोर्स या कॉलेज बदलने को नहीं मिलेगा. अगर दोनों में से कोई ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो वही कॉलेज मिलेगा जो आवंटित किया गया है. इसमें वे बाद में चेंज नहीं कर सकते.  


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Jobs: हरियाणा में जल्द होगी 12 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, केवल HTET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका


MPPSC Exams 2019: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर से आयोजित होगी 2019 की मेन्स परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI