Delhi Fire: दिल्ली के करोलबाग स्थित अजमल खां रोड पर एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई. अचानक लगी आग के कारण बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. शोरूम में आग लगने से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसका आकलन करना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.


घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास  के फायर स्टेशन से डेढ़ दर्जन के करीब फायर की गाड़ी मौके के लिए रवाना हो गईं. मार्केट में भीड़ ज्यादा होने की वजह से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई. 


 






आज शाम 5:28 पर फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि कपड़े के शोरूम में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.


बताया जा रहा है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. हालांकि ट्रैफिक जाम होने के कारण काफी गाड़ियों रास्ते में परेशानी हुई. वहीं फिलहाल मौके पर आग बुझाने का काम चल रहा है. आग की गंभीरता को देखते हुए 65 फायरकर्मियों के अलावा तीन फायर ऑफिसर को भी मौके पर रवाना किया गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Fire: दिल्ली के दुर्गापुरी में कपड़े के शो-रूम में लगी आग, सामने आया वीडियो