Durgapuri Fire: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार (20 मई) सुबह चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्निशामक सेवा (डीएफस ) के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना सुबह 6 बजे लगी. इसके बाद 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया. आग कपड़े के शो रूम में लगी थी.


उन्होंने कहा, ''आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग अभियान जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. एक शख्स लापता है.''






आग लगने की क्या वजह है?


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार मंजिला इमारत 150 गज के भूखंड पर बनी है और इसका मालिक पदम सिंह और उसका भाई संजय सिंह हैं. उन्होंने बताया कि रेमंड की दुकान भूतल से चलाई जा रही है. इमारत की दूसरी मंजिल पर एक गोदाम है और तीसरी-चौथी मंजिल पर आवासीय क्वार्टर हैं.


अधिकारी ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो जितेंद्र उर्फ छोटू को छोड़कर सभी निवासी सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर आ गये थे. जितेंद्र अब भी लापता है. पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण भूतल में शॉर्ट सर्किट होना हो सकता है लेकिन फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा.


वहीं करोल बाग के अजमल खां रोड पर बने कपड़े के शोरूम में भी आग लग गई. आग लगने की सूचना शाम के 5:28 पर दमकल विभाग को मिली. आग पर काबू पा लिया गया है. अचानक लगी आग के कारण बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मार्किट में भीड़ ज्यादा होने के कारण फायर की गाड़ी को भी मशक्कत करनी पड़ी.


Delhi: 'CM अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आई तो...', सौरभ भारद्वाज का BJP और PM मोदी पर बड़ा आरोप