Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि किसी ने दो फोन कर दिए तो दिल्ली पुलिस ने मीडिया में खबर चलवा दी कि मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हुई. हर जगह खबरें प्लांट करवा दी गईं. लेकिन, यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुलेआम धमकी दी जा रही है तो चुपचाप बैठे हैं. कहीं कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.  सीएम की सुरक्षा तक नहीं बढ़ाई जा रही है. सब दिख रहा है कि पुलिस धमकी देने वाले के साथ खड़ी है. सौरभ भारद्वाज का इशाना स्वाति मालीवाल वाले मामले को लेकर था.


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चुके हैं, लेकिन उन मामलों में पुलिस ने क्या कार्रवाई की, वह कभी पता ही नहीं लगा. दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अंदर आती है, लेकिन ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. यह पूरी साजिश प्रधानमंत्री कार्यालय से संचालित हो रही है. अब अगर अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आती है तो इसके लिए सीधे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे."


दिल्ली के सीएम को खुलेआम धमकी दी गई- सौरभ भारद्वाज


'आप' नेता ने कहा, "हमने इस पूरी साजिश को लेकर चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है और इस मामले में चर्चा करने के लिए मिलने का समय मांगा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुलेआम धमकी दी गई है. धमकी देने वालों ने ये धमकियां राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन समेत मेट्रो कोच के अंदर भी लिखी हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री को ऐसे खुलेआम धमकी दी गई, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की."


'आप' विधायकों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियों का दावा करते हुए 'आप' विधायकों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कड़ी और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. 'आप' विधायकों का दावा है कि यह साजिश बीजेपी और PMO के इशारे पर रची गई है, क्योंकि उनका मानना ​​है कि पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-संजय सिंह का दिल्ली सीएम को लेकर बड़ा दावा, 'अरविंद केजरीवाल पर हमले की...'