Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के द्वारका जिले के डाबरी ( Dabri ) इलाके में शराब (Alcohol) पीने को लेकर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने 32 वर्षीया पत्नी को आग लगा दी. एक अधिकारी ने बताया कि नरेन्द्र नामक व्यक्ति ने गुरुवार को पत्नी बिनीता पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पति नरेन्द्र को पत्नी को जलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी ने कहा, “पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई. बिनीता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह 20 फीसदी जल गई है.” दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिनीता अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी. इस मुद्दे पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था.  इस मामले में डाबड़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. गुरुवार को भी इसी मसले को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. 


पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज 


बिनीता के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नरेन्द्र ने उसकी हत्या की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. 


शराब पीने का आदी है पति


इस मामले में पीड़िता ने डाबरी थाना पुलिस को बताया कि उसका पति शराब का आदी है. इसी को लेकर उसका पति से झगड़ा हुआ था. शराब पीने से मना करने पर पति ने केरोसिन तेल डाला और फिर आग लगा दी. पति आग लगाने के बाद मौके से भाग गया. पीड़िता के बयान के आधार पर डाबड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


Delhi Excise Policy Case: बीजेपी का CM केजरीवाल पर निशाना, हरीश खुराना बोले- 'एक दिन आपको ED...