Delhi News: ईडी (ED) की ओर से पांचवां समन मिलने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बातचीत में शामिल नहीं हुए. अब बीजेपी (BJP) नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति 5वीं बार ईडी के समन से बच रहा है. वे कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर ईडी कोई कड़ा कदम उठाता है, तो कहा जाएगा ते वह प्रतिशोध की राजनीति करने की कोशिश करेगा. यह है उनकी (आप) राजनीति। सीएम केजरीवाल को कई सवालों के जवाब देने होंगे.''


हरीश खुराना के मुताबिक, ''अगर समन अवैध है, तो वह अदालत का दरवाजा क्यों नहीं खटखटा रहे हैं और इसे रद्द करवा रहे हैं? हेमंत सोरेन ने भी ऐसा ही किया, वह समन से बचते रहे, फिर अदालत गए और जब वह सफल नहीं हुए तो उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ा. मैं, केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि आप कितना भी टाल-मटोल कर लें, एक दिन आपको ईडी के सामने पेश होना ही पड़ेगा.'' 


 






ED से सहयोग न करने का लगाया आरोप 


शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा था कि एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को नजरअंदाज किया. यह पांचवीं बार है जब उन्होंने ईडी के समन जारी होने के बाद सहयोग नहीं किया. सीएम अरविंद केजरीवाल समन को गैरकानूनी बता रहे हैं, इसलिए सवाल उठता है कि क्या समन सही है?" अगर अवैध है तो वह अदालत में क्यों नहीं जाते, इसे रद्द क्यों नहीं कराते? यह सिर्फ खुद को असहाय दिखाने की उनकी एक रणनीति है.


Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी के घर भी पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से इनकार