Delhi Crime News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके के होली फैमिली अस्पताल (Holy Family Hospital) में गुरुवार की शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के एक छात्र को दूसरे छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में झगड़े की सूचना मिली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था.


पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले 26 साल के छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि एक दूसरा छात्र नोमान अली अपने दोस्त नोमान चौधरी से मिलने अस्पताल आया था, लेकिन इसी बीच हरियाणा के मेवात का रहने वाला जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया और इसके बाद जलाल ने आपातकालीन वार्ड के बाहर नोमान अली पर गोली चला दी, जिसके बाद उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.


ये भी पढ़ें- PFI Ban: दिल्ली में पीएफआई से जुड़े तीन परिसर होंगे सील, पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश


दो गुटों के झगड़े में कई छात्र हुए घायल


पुलिस ने बताया कि जलाल छात्रों के दूसरे समूह से संबंध रखता है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए यूनिवर्सिटी के पास मौजूद होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली के सुल्तानपुरी में मामूली कहासुनी में नाबालिगों ने कर दी युवक की हत्या, हिरासत में तीन आरोपी