Delhi Crime Update: दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri) में बुधवार देर शाम मामूली सी कहासुनी के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. दरअसल हमले के बाद घायल अवस्था में युवक को सबसे पहले नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुलतानपुरी निवासी अजय के रूप में हुई है.


नाबालिग हैं सभी आरोपी


जानकारी के मुताबिक अजय वेल्डर का काम काज कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. घटना में हैरानी की बात ये है कि हत्या करने वाले सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही राज पार्क थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे घटना को लेकर पूछताछ जारी है.


परिजनों ने घटना को लेकर दी ये जानकारी


चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल अजय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को अजय अपने घर के पास बैठा था तभी अचानक कुछ लड़कों ने अजय पर चाकू से हमला कर दिया जिससे लहूलुहान अवस्था में अजय को अस्पताल ले जाया गया. जहां हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के परिजन मर्माहत हैं. अजय के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. मगर घटना ने एक बार फिर नाबालिग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:


DU Job Alert: डीयू के राम लाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चल रही है भर्ती, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई


Delhi News: दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने मनाया उद्योग दिवस, छात्रों के प्रशिक्षण में इस बात पर दिया जाता है जोर