Delhi Covid News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटो में कोविड-19 (Covid-19) के 132 नए मामले दर्ज किये गये हैं, इस दौरान संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 0.40 फीसद रही. हालांकि इस बीच सबसे सकारात्मक बात रही कि, इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. इन नए मामले के बाद, दिल्ली में एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या 490 हो गई है, जबकि कल यह आंकड़ा 488 था. इस दौरान 130 मरीजों ने कोरोना (Corona) संक्रमण को मात दी है.


दिल्ली में यह है कोरोना का आकड़ा
राजधानी में 132 नए मामलों के बाद, अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर 18 लाख 64 हजार 135 हो गई है. पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की जान गई, जिससे शहर में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 26 हजार 148 पर बनी हुई है. वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक 18 लाख 37 हजार 497 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जारी बुलेटिन के मुताबिक, शहर में अभी 3 हजार 65 कन्टेनमेंट जोन हैं. 


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? दिल्ली-यूपी, एमपी समेत तमाम राज्यों में Fuel का ताजा रेट यहां करें चेक


शहर में यह हैं कोरोना के जांच के आंकड़े
बुधवार को दिल्ली सरकार के जरिये जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि, पिछले 24 घंटों में 32 हजार 880 लोगों के कोरोना की जांच के लिए गए. जिनमें से 26 हजार 25 लोगों की आरटीपीसीआर और 6 हजार 855 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. शहर में अब तक कुल 3 करोड़ 71 लाख 76 हजार 637 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है.


कोरोना वैक्सीन का यह है आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में पूरे दिल्ली में 80 हजार 757 लोगों की कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीं अब तक राजधानी में 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार 744 लोगों की कोरोना की वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.


10 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
अस्पातल में भर्ती कोरोना मरीजों की बात करें तो चार मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. इसके अलावा 10 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं. राजधानी दिल्ली में कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है.


यह भी पढ़ें:


Indian Railway: ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को मिलने वाला कोटा खत्म हो गया है? जानिए क्या है सच्चाई