Trains Waiting List: होली का त्योहार मनाने के लिए कई लोग अपने-अपने घर पहुंचे थे. हालांकि अब-जब त्योहार खत्म हो चुका है तो लोगों का अपने काम पर लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, लेकिन मुश्किल ये है कि होली के बाद भी ट्रेनों (Trains) में यात्रियों का टिकट नहीं मिल पा रहा है. बिहार (Bihar) और पूर्वी यूपी (Eastern Uttar Pradesh) के लोगों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


होली के बाद भी यात्रियों का टिकट नहीं हो पा रहा कंफर्म


बता दें कि होली के बाद भी ट्रेनों में वेटिंग जारी है. लंबी दूरी की ट्रेनों में तो यात्रियों का टिकट भी कंफर्म नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि इस समय यूपी-बिहार और दिल्ली से आने व जाने वाली ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग चल रही है.


29 मार्च तक की वेटिंग फिलहाल 89 चल रही है


जानकारी के लिए बता दें कि 29 मार्च तक की वेटिंग फिलहाल 89 चल रही है. वहीं होली के त्योहार पर यूपी और बिहार गए लोगों का अब पंजाब लौटने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है इस वजह से वेटिंह काफी लंबी चल रही है.



  • ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा थर्ड एसी में 29 और स्लीपर में 54 वेटिंग चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12204 साहरसा-गरीब रथ थर्ड एसी में 30 वेटिंग चल रही है.

  • ट्रेन संख्या 15708 स्लीपर में 50 वेटिंग चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस स्लीपर में फिलहाल 55 वेटिंग है.

  • ट्रेन नंबर 15098 भागलपुर-अमरनाथ एक्सप्रेस थर्ड एसी में 20 वेटिंग है और स्लीपर में 82 वेटिंग चल रही है.


UP Petrol-Diesel: यूपी के लखनऊ, नोएडा आगरा, कानपुर, मेरठ में कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, एक क्लिक में यहां से लें पूरी जानकारी


वेटिंग लिस्ट की वजह से यात्री परेशान हैं


बहरहाल वेटिंग लिस्ट लंबी होने और टिकट कंफर्म ना होने की वजह से कई यात्री काफी परेशान हैं. यात्रियो को यही चिंता सता रही है कि वे कैसे अपने काम पर लौटे. क्योंकि अगर समय पर अपनी कंपनियों या फैक्ट्रियो पर नहीं पहुंचे तो उन्हे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


Delhi Covid-19 Vaccination: दिल्ली में तेजी से हो रहा है 12+ बच्चों का वैक्सीनेशन,1 हफ्ते में एक लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा