Indian Railway Senior Citizen Concession: अक्सर आप जब ट्रेन से यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक करते होंगे तो आपने टिकट बुकिंग में बुजुर्गों यानी सीनियर सिटीजंस को दिए जाने वाले 50 फ़ीसदी की छूट के बारे में सुना होगा, जिसमें की 60 से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों और 58 साल से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं की रेलवे टिकट बुकिंग में भारतीय रेलवे 50 फ़ीसदी की छूट देता है. लेकिन यह छूट कोरोना काल से ही बंद है और रेलवे की ओर से इस उम्र के आयु वर्ग के लोगों को टिकट बुकिंग में दी जाने वाली छूट को अभी तक शुरू नहीं किया गया है.


जनरल डिब्बों की बुकिंग हुई शुरू


अब जब हालात सामान्य हो गए हैं और धीरे-धीरे सभी पाबंदियों को हटाया गया है. रेलवे ने स्टेशन पर जनरल डिब्बे की टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है, लेकिन सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आने वाले लोगों की टिकट बुकिंग में 50 फ़ीसदी की छूट पर अभी भी पाबंदी लगी हुई हैं, यानी कि अभी भी यदि 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष और 58 साल से अधिक उम्र की महिलाएं रेलवे यात्रा के लिए टिकट बुक कराती हैं तो उन्हें पहले की तरह 50 फ़ीसदी की छूट नहीं मिल रही है, जिसको लेकर अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या रेलवे में सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट बुकिंग में दी जाने वाली छूट खत्म कर दी है?


Bhopal: किसान ने नीले रंग का आलू उगाकर किया कमाल, जानिए कैसे ‘नीलकंठ’ सेहत और स्वाद के लिए है खास?


लोकसभा में रेलमंत्री ने कही ये बात


यह सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि 16 मार्च 2022 को लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि वैश्विक महामारी के कारण रेलवे का 2020-21 का पैसेंजर रिवेन्यू 2019-20 के मुकाबले कम रहा है. उन्होंने कहा था कि यात्रियों के लिए रियायत बढ़ाए जाने के बाद रेलवे की लागत बढ़ी है, ऐसे में सीनियर सिटीजन समेत सभी श्रेणियों में यात्रियों के लिए दी जाने वाली रियासतों का दायरा नहीं बढ़ाया जा सकता, जिसके बाद अब यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या फिर सीनियर सिटीजंस को रेलवे टिकट बुकिंग में दी जाने वाली 50 फ़ीसदी की छूट पर रेलवे ने रोक लगा दी है?


रेलवे के अधिकारी ने दी ये जानकारी


इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले सीनियर सिटीजन की श्रेणी में यात्रियों की टिकट बुकिंग में जो छूट दी जाती थी उसे फिलहाल अभी तक दोबारा से शुरू नहीं किया गया है. रेलवे प्रशासन इस पर विचार कर रहा है जिसके बाद ही इसे दोबारा से शुरू किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन की ट्रेन बुकिंग में दी जाने वाली छूट को बंद रखा गया है लेकिन दिव्यांगजन, 11 तरीके के मरीजों और छात्रों को अभी भी ट्रेन टिकट बुकिंग में छूट दी जा रही है. यह छूट राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, एक्सप्रेस ट्रेनों समेत कई ट्रेनों की टिकट बुकिंग में दी जाती है.


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- सरकार ने दिया 'रिटर्न गिफ्ट'