Congress attack on AAP-BJP: दिल्ली एमसीडी (MCD) में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चली खींच-तान की वजह से ढाई महीने तक दिल्ली को मेयर नहीं मिल पाया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन पदों के लिए चुनाव हुए तो दिल्ली वालों को नया मेयर और डिप्टी मेयर मिला, लेकिन स्थायी सदस्य को लेकर एक बार फिर से दोनों दलों के बीच गतिरोध और हंगामा शुरू हो गया है. इस कारण स्थायी सदस्यों का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया। जिससे लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ( Congress leader Anil Bhardwaj) पार्टी ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी को आड़े-हाथों लेते हुए उन पर जम कर निशाना साधा।


एमसीडी सदन में बुधवार को हुए हंगामे को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया और संचार विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद निंदनीय और खेदजनक है कि स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों ने गुंडागर्दी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए यह एक दुःखद संदेश है. पार्षदों के इस रुख से साफ है कि अगले 5 वर्षों तक किस तरह की गुंडागर्दी और अराजक स्थिति का सामना करना पड़ेगा.


 अब आप को हुआ इस बात का अहसास 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया और संचार विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज का कहना है कि करीब 12 सप्ताह के गतिरोध के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो पाया. आप और भाजपा पार्षदों ने सदन की पिछली तीन बैठकों में तब तक हंगामा किया जब तक कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने का आदेश नहीं दिया. आप और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एमसीडी को शर्मसार करने के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने एक-दूसरे को पीटने, बोतलें और चप्पल फेंकने जैसा काम किया. अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सदन के सत्र में निर्वाचित पार्षदों की ओर से इस तरह का उपद्रव पहले कभी नहीं देखा गया. यह एमसीडी की मर्यादा को कलंकित करने वाली  कार्रवाई है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 सूत्री गारंटी दी थी, जिसमें तीन लैंडफिल पहाड़ों को साफ करना और राजधानी को कचरा मुक्त बनाना शामिल था। 250 सदस्यीय नगर निकाय में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद उन्हें इसका एहसास हुआ की एमसीडी की चुनौतियों निपटने बहुत मुश्किल है. एमसीडी में स्थायी समिति का चुनाव गुंडागर्दी से रोकना आलोकतांत्रिक है।


आप को है क्रॉस वोटिंग का डर


कांंग्रेस अनिल भारद्वाज ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल आप के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को दिल्ली के लोगों की जीत और गुंडागर्दी की हार बताया था। आज नगर निगम में गुंडागर्दी पर चुप्पी लगाए बैठे हैं. स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव में गड़बड़ी करने वाले आप पार्षद क्रॉस वोटिंग के डर से हार मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप और बीजेपी पार्षदों का शर्मनाक व्यवहार दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है, जिन्होंने आप को नगर निकाय में सुशासन की उम्मीद में चुना था, लेकिन अब जानता सबकुछ जान चुकी है. 


  यह भी पढ़ें: Delhi News Live: आंसू भी नहीं आए काम! अदालत ने 3 दिन बढ़ाई सुकेश चंद्रशेखर की ED रिमांड