Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सील की गई इमारत से 2 बच्चों का रेस्क्यू किया है. आरोप है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने बिना चेकिंग किए इस बिल्डिंग को सील () कर दिया था. इस दौरान दो बच्चे बिल्डिंग में फंसकर रह गए. ये घटना अमन विहार क्षेत्र की है. बच्चे कुछ देर तक इमारत के भीतर ही फंसे रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सील तोड़कर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला.


दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से घोर लापरवाही वाले इस कारनामे से इलाके लोग भौचक्के हैं. ताजा अपडेट यह है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिल्ली के किरण विहार भाग 5 में अपने घर के अंदर फंसे दो बच्चों को इमारतों को सील करने और गिराने की जल्दबाजी में घर के अंदर ही छोड़ दिया था, जिसे सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 


पुलिस ने सील तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला


एमसीडी अधिकारियों द्वारा इमारत को सील कर जाने के बाद स्थानीय लोगों को इमारत में दो बच्चों के होने के संकेत मिले. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच सील तोड़कर बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया. इससे पहले बच्चों के बिल्डिंग के भीतर फंसे होने की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. परिवार और आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. हालांकि, पड़ोसी सोनू अग्रवाल का कहना है कि सुबह साढ़े 10 बजे निगम के सीलिंग वाले आये थे. सीलिंग की टीम ने पहले घंटी बजाई. मकान  थी, अंदर से कोई जवाब नहीं आया. सीलिंग बालों ने दो से तीन बार घंटी बजाई. जब एक बार भी अंदर से किसी ने आवाज नहीं दी और न ही कोई बाहर आया तो एमसीडी की सीलिंग टीम ने इमारत सील कर दी.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का Asumal Sirumal भारत आकर कैसे बन गया आसाराम बापू? जानिए पूरी कहानी