MCD Standing Committee Election Highlights: एमसीडी में हंगामे पर मेयर शैली ओबेरॉय बोलीं- 'BJP अपनी हार स्वीकार करे'

MCD Standing Committee Election Result Highlights: दिल्ली एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव कराने के लिए वोट डाले गए. दिल्ली से जुड़ी हर खबर के सटीक अपडेट के लिए यहां आएं.

ABP Live Last Updated: 24 Feb 2023 10:23 PM
MCD Standing Committee Election Live: मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पर लगाया मारपीट का आरोप

दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "स्थाई समिति के चुनाव बीजेपी की मांग के अनुसार हुए. फिर भी उन्होंने हंगामा किया और मुझ पर हमला करने के लिए मंच पर आ गए. मुझे बचाने के लिए मैं महिला सिविल डिफेंस कर्मियों को धन्यवाद देती हूं. बीजेपी सदस्यों ने आप महिला सदस्यों के साथ मारपीट की. बीजेपी अपनी हार स्वीकार करें."

MCD Standing Committee Election: बीजेपी पार्षदों ने वोटिंग के कागज़ फाड़े- मेयर शैली ओबरॉय

दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी के पार्षदों ने सारे मतदान के कागज़ फाड़ दिए और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों को फिर से कराने की मेरी जिम्मेदारी बनती है. हमने सदन को 27 फरवरी के लिए स्थगित किया है और उसी दिन फिर से चुनाव होगा."

MCD Standing Committee Election Live: बीजेपी पार्षद ने कहा हम त्यागपत्र देने के लिए तैयार

बीजेपी के अमित खरखरे ने कहा है, "उन्होंने मुझे नीचे गिराकर मेरे गले पर पैर रखकर मारने की कोशिश की. हम देश और लोगों की सेवा करने आए हैं, हम इस काम के लिए नहीं आए. हम सड़क छाप लोग नहीं है. हमें ऐसी पार्षदीय नहीं चाहिए, हम त्यागपत्र देने के लिए तैयार हैं. हम इन गुंडों के साथ बैठकर सदन चलाएंगे?" 

MCD Standing Committee Election: दिल्ली की पूर्व मेयर ने साधा आप पर निशाना

दिल्ली की पूर्व मेयर और बीजेपी नेता आरती मेहरा ने कहा है, "मेयर ने अपने संगठन की गरिमा को तार-तार किया. वे आतिशी, दुर्गेष पाठक और पीछे से अरविंद केजरीवाल से निर्देश लेती रहीं. चुनाव आयोग के अधिकारी नतीजे दे गए थे कि 3 BJP के, 3 AAP के लेकिन इन्होंने बैलट पेपर निकाला और कहा ये वैध नहीं है. हमारे पास वीडियो है जिसमें आतिशी अपनी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सरिता चौधरी को निर्देश दे रही हैं कि मारो और फिर एक के बाद एक लोग मारने के लिए आ जाते हैं. हम इसकी हर जगह शिकायत करेंगे. सबसे पहले हम कोर्ट जाएंगे."

MCD Standing Committee Election: दिल्ली की पूर्व मेयर ने साधा आप पर हमला

दिल्ली की पूर्व मेयर और बीजेपी नेता आरती मेहरा ने कहा है, "मेयर ने अपने संगठन की गरिमा को तार-तार किया. वे आतिशी, दुर्गेष पाठक और पीछे से अरविंद केजरीवाल से निर्देश लेती रहीं. चुनाव आयोग के अधिकारी नतीजे दे गए थे कि 3 BJP के, 3 AAP के लेकिन इन्होंने बैलट पेपर निकाला और कहा ये वैध नहीं है. हमारे पास वीडियो है जिसमें आतिशी अपनी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सरिता चौधरी को निर्देश दे रही हैं कि मारो और फिर एक के बाद एक लोग मारने के लिए आ जाते हैं. हम इसकी हर जगह शिकायत करेंगे. सबसे पहले हम कोर्ट जाएंगे."

MCD Standing Committee Election Result: बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता, "6 सदस्यों को स्थाई समिति के लिए चुना जाना था. आप और बीजेपी के तीन-तीन सदस्य चुने गए. आप का एक सदस्य हार गया. यह सब उन्हें जिताने के लिए किया गया और नतीजों से छेड़छाड़ की गई. हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं, ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए."

MCD Standing Committee Election: बीजेपी अपने घायल पार्षदों के साथ कर सकती है प्रेस कांफ्रेंस- सूत्र

एमसीडी सदन में हुई मारपीट के बाद सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपने घायल पार्षदों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है, जिन जिनको चोटें आईं हैं.

MCD Standing Committee Election Live: बीजेपी के पार्षदों ने मेयर पर किया जानलेवा हमला- सौरभ भारद्वाज

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के पार्षदों ने मेयर शैली ओबेरॉय पर जानलेवा हमला किया. तीन महिला पुलिसकर्मियों ने बचाई उनकी जान.

MCD Standing Committee Election: बीजेपी नेता ने आतिशी को बताया जिम्मेदार

बीजेपी नेता विकेश सेठी ने कहा है कि इसकी जिम्मेदार आतिशी की है, क्योंकि यह सारे दिशा निर्देश दे रहीं थीं. जब टेक्निकल टीम ने कह दिया कि मतदान वैध है तो वह कैसे कह सकती हैं कि वह अमान्य हैं. इसका नतीजा 4 घंटे पहले हो जाता, लेकिन जानबूझकर इन्होंने यह किया और अपने लोगों को स्टेज पर चढ़ने का निर्देश दिया.

MCD Standing Committee Election Live: बीजेपी ने लगाया मेयर पर तानाशाही का आरोप

बीजेपी ने कहा है कि स्थाई समिति के चुनाव में केजरीवाल के इशारे पर आप मेयर की तानाशाही और गुंडागर्दी फिर आई सामने. जब इलेक्शन कमीशन की टीम ने रिपोर्ट दे दी कि 3 BJP के और 3 AAP के कैंडिडेट चुनाव जीतते हैं, तो फिर क्यों मेयर ने अभी तक नतीजे को रोक कर रखा है?

MCD Standing Committee Election: बीजेपी ने बोला आप पर हमला

बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की हत्या कैसे होती है, विपक्ष की आवाज कैसे दबानी है, यह कोई आम आदमी पार्टी से सीखे. केजरीवाल एमसीडी में अफसरों की ओर से घोषित स्थाई समिति के चुनाव के 3 : 3 के नतीजे को कब तक रोकोगे? अब जनता की अदालत मे जवाब देने को तैयार रहो अरविंद केजरीवाल."

MCD Standing Committee Election Live: बीजेपी के पार्षदों ने मेयर को मारा- सुरेंद्र कौशिक

आप पार्षद सुरेंद्र कौशिक ने कहा है, "बीजेपी के पार्षदों ने हमारी मेयर पर हमला किया है. इन्होंने मेयर को मारा है. इन्होंने महिलाओं पर हमला किया और हमारी मेयर पर हाथ उठाया."

MCD Standing Committee Election Result: बीजेपी पार्षदों को पीटा जा रहा है- विजेन्द्र गुप्ता

बीजेपी नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, "मेरे पार्टी के पार्षदों को पीटा जा रहा है. आम आदमी पार्टी सदन के अंदर आराजकता का माहौल पैदा किया है. कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए. 65 साल के एमसीडी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ."

MCD Standing Committee Election: आतिशी मार्लेना बोली- बीजेपी ने लफंगई का नमूना पेश किया

आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा, "आज बीजेपी ने अपनी गुंडागर्दी, अपनी लफंगई का नमूना पेश किया. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ, लेकिन जैसे ही बीजेपी को लगा वो हार रहे हैं, तो उन्होंने हमारी मेयर शैली ओबेरॉय पर स्टेज पर चढ़कर हमला किया. उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा."

MCD Standing Committee Election Live: आप विधायक ने बीजेपी पर लगाया मारपीट का आरोप

आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा है, "दिल्ली बीजेपी के पुरूष पार्षदों ने मेयर पर शारीरिक रूप से हमला किया. ये बीजेपी की क्या गुंडागर्दी है. चुनाव हार गए हो तो अपनी हार को मानो. जब समझ आ गया कि हार रहे हैं, तो इन्होंने मार-पिटाई शुरू कर दी."

MCD Standing Committee Election Result: बीजेपी का केजरीवाल पर आरोप

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा है, "यह गुंडागर्दी नहीं तो क्या है. चुनाव आयोग के अधिकारी चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भी नहीं माने. वह अयोग्य मतदान को योग्य बातने के बाद भी नहीं माने. चुनाव में 3-3 उम्मीदवार बीजेपी और आप के जीते. अरवींद केजरीवाल के कहने पर वह गुंडागर्दी कर रहे हैं. हम कोर्ट जाएंगे."

MCD Standing Committee Election Live: मारीपट के बाद आप पार्षद ने क्या कहा?

आप पार्षद अशोक कुमार मानू, जो कुछ मिनट पहले दिल्ली सिविक सेंटर में गिर गए थे, अपनी पार्टी के अन्य पार्षदों के साथ मीडिया के सामने पेश हुए. उनका कहना है, "ये इतने बेशर्म हैं कि महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया. ये बीजेपी के गुंडों ने किया."


MCD Standing Committee Election: आप पार्षद ने मुझे गलत तरीके से छुआ- मीनाक्षी शर्मा

अनारकली वॉर्ड 208 की बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने कहा, "आम आदमी पार्टी के पार्षद ने किसी नुकीली चीज से मुझे मारा. जब मैं पीछे हुई तो इन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ. आम आदमी पार्टी ने पार्षद की जगह जानवर रखे हैं. मेयर पक्षपात कर रही हैं."

MCD Standing Committee Election Live: बीजेपी पार्षद ने मांगा मेयर का इस्तीफा

अनारकली वॉर्ड 208 की बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने कहा, "आम आदमी की झूठी मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए. यहां एक पार्टी को लेकर पक्षपात चल रहा है. हमारे 3 सदस्य और 3 सदस्य उनके जीते हैं, जब रिजल्ट आ गया तो वो घोषित क्यों नहीं करती. देर से वो झगड़े के लिए घोषित करती है."

MCD Standing Committee Election Result: बीजेपी पार्षद रवि नेगी ने किया ये दावा

बीजेपी पार्षद रवि नेगी ने कहा, "हमें बिना बताए रिकाउंटिंग हो रही थी. चुनाव आयोग के सदस्य आकर घोषित कर के गए कि 3 सदस्य हमारे और 3 इनके जीते हैं, लेकिन इन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को नहीं माना और हमारे पार्षदों के साथ मारपीट शुरू कर दी."

MCD Standing Committee Election Live: हरीश खुराना बोले- 'एमसीडी में गुंडागर्दी हो रही है'

दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान मारपीट को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा है, "गुंडागर्दी हो रही है. हम कोर्ट जाएंगे. असंवैधानिक काम हम नहीं होने देंगे."

MCD Standing Committee Election: एमसीडी में मारपीट में एक पार्षद की तबियत बिगड़ी

दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमिटी चुनाव के दौरान सदन में भारी धक्का-मुक्की हुई है. इस दौरान महिला पार्षदों को भी मारा गया. मेयर को भी धक्का दिया गया. आम आदमी पार्टी के एक पार्षद की तबियत बिगड़ी गई. मेयर की बेंच पर ही पार्षद को लिटाया गया है. पार्षद के साथ भी मारपीट की गई थी. इनके कपड़े भी फाड़ दिए गए हैं.

MCD Standing Committee Election Live: एमसीडी में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच झड़प

दिल्ली में एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बीच दिल्ली सिविक संटेर में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच झड़प हुई. सदन में हंगामे का यह तीसरा दिन है.


MCD Standing Committee Election: बीजेपी-आप पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की

दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान फिर से हंगामा हो गया है. इस दौरान बीजेपी और आप पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद हाथापाई भी हो गई.

MCD Standing Committee Election Live: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव रिजल्ट को लेकर मेयर और निगम सचिव हुए आमने-सामने

दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रिजल्ट को लेकर मेयर और निगम सचिव आमने-सामने हुए. सूत्रों के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के चुने हुए सदस्यों की पहली लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार किया. सूत्रों के मुताबिक मेयर के रिकॉउंटिंग करने के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से इनकार कर दिया. मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई हैं.

MCD Standing Committee Election: बीजेपी ने साधा आप पर निशाना

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "मेयर और आप की गुंडागर्दी फिर सामने आई. जब इलेक्शन कमीशन की टीम ने रिपोर्ट दे दी कि 3 बीजेपी और 3 आप के कैंडिडेट चुनाव जीतते हैं, लेकिन मेयर ने दुबारा काउंटिंग का ऑर्डर पास कर दिया और एक वोट अमान्य कर दिया. यह सब अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है."

MCD Standing Committee Election Result: 'दिल्ली में में BJP टूट रही है', आप का दावा

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है, "दिल्ली में में BJP टूट रही है. आप को 138 वोट मिले हैं. बीजेपी के 5 पार्षदों ने आप के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. इससे साफ है कि कुछ नेता BJP में जरूर हैं, लेकिन वो केजरीवाल की राजनीति से खुश हैं."

MCD Standing Committee Election Live: सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया- 'खेला होबे'

एमसीडी स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी के पास 134 पार्षद थे, एक सुबह बीजेपी में गए. मगर आज आप को 138 वोट मिले हैं. मतलब बीजेपी के 5 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट दी." उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा, "बीजेपी के साथ ये क्या हो गया, खेला होबे?"

MCD Standing Committee Election: बीजेपी पार्षदों ने लगाए मेयर के खिलाफ नारे

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान बीजेपी पार्षदों का हंगामा जारी है. इस दौरान बीजेपी पार्षद 'मेयर तेरी तानाशाही नहीं चलेगी' का नारा लगा रहे हैं. बीजेपी के पार्षद ने 'NON SERIOUS MAYOR' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के पोस्टर सदन में दिखा रहे हैं.

MCD Standing Committee Election: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के नतीजे में होगी देरी

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के नतीजे में देरी होगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने वोटों की गिनती फिर से करने के लिए कहा है. इस बीचे बीजेपी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की है.

MCD Standing Committee Election: एमसीडी सदन में फिर हंगामा

एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बाद वोटों की गिनती के दौरान फिर से हंगामा हो गया है. चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगे हैं. मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में एक वोट अमान्य है. इसका विरोध बीजेपी पार्षदों की ओर से किया जा रहा है. बीजेपी पार्षद नारा लगा रहे हैं, "मेयर तेरी तानाशाही नहीं चलेगी."

MCD Standing Committee Election: सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर दावा किया है कि आप के पास 134 पार्षद थे, एक सुबह बीजेपी में गए. मगर आज आप को 138 वोट मिले हैं. मतलब बीजेपी के 5 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट दी.

एमसीडी स्थाई समिति के चुनाव में कौन-कौन हैं प्रत्याशी?

एमसीडी स्थाई समिति के छह सदस्यों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. आप ने आमिल मलिक (श्री राम कॉलोनी वार्ड), रमिंदर कौर (फतेह नगर वार्ड), मोहिनी जीनवाल (सुंदर नगरी वार्ड) और सारिका चौधरी (दरियागंज वार्ड) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कमलजीत सहरावत (द्वारका-बी वार्ड) और पंकज लूथरा (झिलमिल वार्ड) भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी उम्मीदवार हैं. वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

MCD Standing Committee Result LIVE: इन आठ पार्षदों ने नहीं की वोटिंग

मनदीप सिंह, अरीबा खान, नाजिया दानिश, समीर अहमद, शगुफ्ता चौधरी जुबैर, सबिला बेगम, नाजिया खातून और जरीफ ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में वोटिंग नहीं की. दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने इश बात की जानकारी दी. 

MCD Standing Committee Election Counting: चुनाव के दौरान नहीं मिली मोबाइल ले जाने की इजाजत

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चयन के लिए नए सिरे से कराए जा रहे मतदान सुबह करीब सवा 11 बजे शुरु हुआ. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नए सिरे से मतदान हुआ. बीजेपी ने समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए पुन: मतदान कराए जाने की मांग की थी.  बीजेपी के कुछ पार्षदों ने ‘जय श्री राम’ और मोदी के समर्थन में नारे लगाए, जबकि ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) सदस्यों ने ‘आम आदमी पार्टी जिंदाबाद’ और ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाए. मेयर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

MCD Standing Committee Election LIVE: काउंटिग शुरू

MCD स्टैंडिंग कमिटी चुनाव की काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैमरे की निगरानी में गिनती शुरू हो गई है. 250 में से 242 पार्षदों ने वोटिंग की. 

MCD Standing Committee: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव खत्म

एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव खत्म हो चुका है. वोटिंग की प्रक्रिया थोड़ी देर में शुरू होगी. 250 में से 242 पार्षदों ने वोट डाला. कांग्रेस की केवल एक पार्षद शीतल ने वोट डाला. वो आयानगर से कांग्रेस की पार्षद हैं. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि आप सबने शालीनता के साथ स्टैंडिंग कमेटी की चुनाव प्रक्रिया को पूरा होने दिया.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले मामले में सुकेश की बढ़ी रिमांड 

Money Laundering Cases: पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की ED रिमांड 3 दिन के लिए और बढ़ा दी. ED ने शुक्रवार को अदालत में सुकेश के खिलाफ कई आरोप लगाए. साथ ही अदालत से कहा कि इस मामले में दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को किए गए भुगतान के बारे में भी और जानकारी चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सह-आरोपी दीपक रामदानी की रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी. 


मोबाइल लेकर सदन में आने पर हंगामा 

एमसीडी (MCD) वार्ड नंबर 70 से पार्षद मनोज कुमार जिंदल फोन लेकर जैसे ही सदन में वोट देने पहुंचे, हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद मेयर ने स्टाफ से सभी का फोन चेक करने का आदेश दिया है. साथ ही सभी पार्षदों को मोबाइल लेकर आने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी. 

MCD Updates: सदन में पहुंची मेयर शैली ओबेरॉय

एमसीडी की नव निर्वाचत मेयर शैली ओबेरॉय सदन में पहुंच गई हैं. सदन में पहुंचते ही उन्होंने कहा कि आज हम Re Election करवाएंगे. शुरू से वोटिंग होगी। किसी को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है. कोई अपनी जगह से नहीं उठेगा.  जिसका नाम लिया जाएगा केवल वो उठेगा. एक-एक करके वोट डालने आएगा. बैलेट बॉक्स खाली है.पहले का कोई पेपर इसमें नही है. बीजेपी की दोनों मांगें मान ली गई हैं. 


 

MCD में गूंजे मोदी-मोदी के नारे 

शुक्रवार को एमसीडी के सदन में पहुंचते ही बीजेपी पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है. बीजेपी पार्षद हाथ में घड़ी लेकर मैडम सदन में आओ के नारे लगा रहे हैं. बीजेपी पार्षदों का कहना है कि सदन की कार्यवाही 10 बजे करने का आश्श्वासन दिया था. 11 बज गए हैं. अभी तक मैयर मैडम नहीं आई हैं. इसके अलावा, बीजेपी पार्षद पीएम मोदी के नारे भी लगा रहे हैं. 

आतिशि मार्लेना: नहीं जीते तो क्या सरकार नहीं बनने देंगे 

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने बीजेपी नेताओं को रुख देखते हुए आप (बीजेपी) चुनाव नहीं जीते तो क्या दूसरी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे? आज ये MCD में हंगामा कर रहे हैं. कल किसी किसी राज्य में करेंगे. उसके बाद ये सदन में भी हंगामा मचा सकते हैं. लोकतंत्र में जनता का जनादेश सिर आंखों पर होना चाहिए. 

आतिशि मार्लेना: नहीं जीते तो क्या सरकार नहीं बनने देंगे 

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने बीजेपी नेताओं को रुख देखते हुए आप (बीजेपी) चुनाव नहीं जीते तो क्या दूसरी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे? आज ये MCD में हंगामा कर रहे हैं. कल किसी किसी राज्य में करेंगे. उसके बाद ये सदन में भी हंगामा मचा सकते हैं. लोकतंत्र में जनता का जनादेश सिर आंखों पर होना चाहिए. 

पवन सेहरावत समर्थन में लगे नारे

शुक्रवार को आप से बीजेपी ज्वाइन करने वाले पार्षद पवन सेहरावत का सिविक सेंटर पहुंचते ही पार्टी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी के पार्षदने हमारा भाई कैसा हो, पवन सेहरावत जैसा हो, के नारे लगाते हुए सेहरावत का स्वागत किया. पवन सेहरासत भी चीयर्स करते हुए सदन के अंदर पहुंच हैं.

AAP-BJP पार्षदों के बीच बहस की सूचना

एमसीडी पहुंचने वाले पार्षदों को सिविक सेंटर के ग्राउंड फ्लोर के एंट्री प्वाइंट पर केवल पार्षदों को ही एंट्री दी जा रही है. सूचना ये भी है कि पार्षदों को लिस्ट के हिसाब से एंट्री दी जा रही है. पार्षदों के पहुंचने के साथ ही आप-बीजेपी पार्षदों के बीच नोंकझोंक भी शुरू हो गई है.

पार्षदों का सिविक सेंटर पहुंचने का सिलसिला शुरू 

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए शुक्रवार को बुलाई गई सदन की बैठक का वक्त सुबह 10 बजे तय किया गया था। अब से कुछ देर में बैठक शुरू होने की संभावना है. 

AAP पार्षद पवन सेहरावत बीजेपी में शामिल

MCD News; दिल्ली नगर निगम के बवाना वार्ड से पार्षद पवन सेहरावत आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सहरावत ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.

MCD: तोड़फोड़ करने वालों से वसूली कर होगी नुकसान की भरपाई 

दिल्ली नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने योगी की राह पर चलने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान तोड़फोड़ की घटनाओं से एमसीडी को हुई नुकसान की भरपाई आरोपी पार्षदों से वसूली कर, की जाएगी.

बैकग्राउंड

MCD Standing Committee Election Today Highlights: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो गया है, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है. इसकी वजह आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनाव के तौर तरीकों को लेकर जारी सियासी जंग है. दोनों ही पार्टियां इस प्रयास में है कि उनके अधिक से अधिक सदस्य स्टैंडिंग कमेटी में जीतें. इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी की अहमियत सबसे ज्यादा है. दरअसल, स्टैंडिंग कमेटी एमसीडी के लिए वित्त मंत्रालय की तरह है. विकास से संबंधित अहम परियोजनाओं का प्रस्ताव कमेटी ही तैयार कर मेयर के पास सदन में रखने के लिए भेजती है. 


बता दें कि एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं. इनमें 12 सदस्य एमसीडी के अलग-अलग जोन से चुनकर आते हैं. 6 सदस्यों का चुनाव निर्वाचित पार्षद करते हैं. स्टैंडिंग कमेटी का सियासी गणित यह है कि जिस पार्टी के पार्षदों का जिस जोन में ज्यादा बहुमत होगा, उस जोन से उसी राजनीतिक पार्टी का स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुनकर आएगा. 


बहुमत के साथ सत्ता में आने की वजह से आम आदमी पार्टी के लिए स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव काफी अहम है. ऐसा इसलिए कि स्टैंडिंग कमेटी में जिसका बहुमत होगा उसी का चेयरमैन चुना जाएगा. आप का चेयरमैन न बनने की स्थिति में एमसीडी भी एलजी बनाम सीएम की तरह सियासी जंग का अखाड़ा बन जाएगा. एमसीडी में दो पावर सेंटर हो जाएंगे. एक मेयर और दूसरा स्टैंडिंग कमेटी. ऐसे में आप के लिए चुनावी घोषणाओं पर अमल करना  बहुत मुश्किल होगा. 


यही वजह है कि आप और बीजेपी के बीच स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर सियासी जंग चरम पर है. आप ने 4 सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है जबकि बीजेपी ने तीन सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है. आज 10 बजे से ​एक बार कमेटी के सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे. देखना यह है कि आज भी चुनाव हो पाता है या नहीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.