Lok Sabha Election: दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है. पहली लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है. इसमें से चार सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं. बदले गए उम्मीदवार में प्रवेश वर्मा का नाम भी शामिल है. वो 2019 में वेस्ट दिल्ली से जीते थे लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया है. वेस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी ने इस बार कलमजीत सहरावत को टिकट दिया है. कलमजीत सहरावत दिल्ली बीजेपी की महासचिव हैं. प्रवेश वर्मा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जीते थे. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम रह चुके हैं. 

Continues below advertisement

प्रवेश वर्मा अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहे.  प्रवेश वर्मा अकेले नहीं हैं जिनका टिकट बीजेपी ने काट दिया है. बीजेपी ने चांदनी चौक, नई दिल्ली और साउथ दिल्ली सीट से भी उम्मीदवार बदल दिए हैं. चांदनी चौक से सांसद हर्ष वर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को कैंडिडेट बनाया गया है. नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी को टिकट न देकर इस बार बीजेपी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामबीर सिंह बिधूड़ी को मौका दिया गया है.

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. गौतम गंभीर और हंस राज हंस की सीट पर बीजेपी ने अभी उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. बता दें कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया. गौतम गंभीर ने भी शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया था ताकि वह अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सके. गौतम गंभीर ने उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा था.

Continues below advertisement

BJP Candidate List: BJP का टिकट मिलने पर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने दी पहली प्रतिक्रिया, क्या बोलीं?