लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों में से पांच पर फिलहाल घोषणा की गई है. नॉर्थ दिल्ली से मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को टिकट दिया गया है. दिल्ली में चंदनी चौक, ईस्ट दिल्ली, नार्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, न्यू दिल्ली, साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट शामिल हैं. 

Continues below advertisement

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- मनोज तिवारीचांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवालनई दिल्ली- बांसुरी स्वराजपश्चिम दिल्ली- कमलजीत सहरावतदक्षिण दिल्ली- रामबीर सिंह बिधूड़ी

मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों का जाना पहचाना नाम हैं. वो भोजपुरी फिल्मों से राजनीति में आए. उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीता. राजनीति में आने से पहले वह कई भोजपुरी फिल्मों और एल्बम में दिख चुके हैं. उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर कई रियलिटी शो में भी भाग लिया. वो 2016 से 2020 तक दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को 1,44,084 वोटों से हराया था. जबकि 2019 में उनका सामना पूर्व सीएम शीला दीक्षित से था. मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को 3.63 लाख वोटों से हराया था.

Continues below advertisement

दो सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार

दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. पिछली बार के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने पहली लिस्ट में दो सीटों पर उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. इसमें नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली सीट शामिल है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हंस राज हंस सांसद हैं. वहीं ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर सांसद हैं.

दिल्ली में पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

पिछली बार नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन,  दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली से परवेश वर्मा, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस ने जीत हासिल की थी.