MCD Standing Committee Member Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए बीते 3 दिनों से सियासी घमासान जारी है.इस बीच दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव होने से ठीक पहले आप के बवाना से पार्षद पवन सहरावत शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बीजेपी महासचिव हर्ष मल्होत्रा, प्रवक्ता हरीश खुराना व पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. इस घटना के बाद से कयास लगाए जा रहे है. कि एमसीडी के छह स्थायी सदस्यों के चुनाव से पहले पवन सहरावत का आप को अलविदा कहना कमेटी के चुनाव परिणाम को बदलने वाला साबित हो सकता है.


आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत निश्चित तौर पर स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव का समीकरण बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. 6 सदस्यों के चुनाव में 4 आम आदमी पार्टी की तरफ से और 3 भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं. दोनों दलों में से एक उम्मीदवार की हार तय है. ऐसे में पवन के बीजेपी में प्रवेश करने से नरेला जोन के समीकरण पर सीधा प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. यहां से कुल 16 पार्षद जीतकर आते हैं, जिसमें इस बार 10 आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जीत हासिल की है. आप के एक पार्षद पवन सहरावत ने इसे बेहद रोचक मोड़ पर बीजेपी को ज्वाइन किया है. 


AAP की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से परेशान थे पवन: BJP


दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता खेम चंद शर्मा ने इस मामले को लेकर एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि, " बवाना से पार्षद पवन सहरावत आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुके थे. बीजेपी में शामिल होकर पार्षद पवन सहरावत ने उम्मीद की नई किरण को जगाने का काम किया है. खेमचंद शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की प्रगतिशील नीतियों से प्रभावित होकर पवन सहरावत जी ने बीजेपी को ज्वाइन किया है. पार्टी उनका स्वागत करती है." पवन के बीजेपी में आने से समिति के चुनाव पर प्रभाव को लेकर भी बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी ने कभी भी लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ कुछ नहीं किया है. हम पूरी तरह निष्पक्ष और सही माध्यम से चुनाव कराने के पक्ष में रहे है और आगे भी रहेंगे .


बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में पवन सहरावत आम आदमी पार्टी की टिकट पर वार्ड नंबर 30 बवाना से चुनाव लड़े थे. बवाना सीट से उन्होंने जीत हासिल की थी. स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी को झटका देने का काम किया है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: 'AAP-BJP ने की एमसीडी की मर्यादा तार-तार', दिल्ली कांग्रेस नेता बोले- अभी तो बहुत कुछ...