Mahathug Sukesh Chandrasekhar News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के नेताओं को अपने बयानों से बार-बार परेशान करने वाला महागठग सुकेश चंद्रशेखर अब खुद टेंशन में आ गया है. सुकेश का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायारल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुकेश मंडोली जेल में रोता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बाद से चर्चा इस बात की है कि आखिर महाठग सुकेश के साथ ऐसा क्या हो गया, कि मंडोली जेल में छापे पड़ते ही वह फूट-फूट कर रोने लगा? 


दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर की शुक्रवार यानी 24 फरवरी को अदालत में पेशी है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज सुबह सुबह 11 बजे उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेंगे. कोर्ट में पेशी से ठीक पहले जेल अधिकारियों की टीम ने दिल्ली के मंडोली जेल में छापेमारी की. जेल के जिस सेल में सुकेश का ठिकाना है, जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF के साथ उसी सेल में बीती रात रेड की थी. रेड पड़ते ही सुकेश चंद्रशेखर कुछ समझ नहीं पाया और छापा समाप्त होते ही वो अधिकारियों के सामने फूट फूट कर रोने लगा.


सुकेश के रोने की वजह कहीं ये तो नहीं?


दरअसल, छापे के दौरान सुकेश के पास से जीयूसीसीआई के डेढ़ लाख रुपए के चप्पल और 80 हजार रुपए के दो जींस बरामद हुए हैं. इससे पहले भी सुकेश पर तिहाड़ जेल में रहते हुए कई आरोप लग चुके हैं. उस पर आरोप है कि उसने जेल अधिकारियों को घूस देकर मंडोली जेल को अय्याशी का अड्डा बना लिया था. जेल में उसने मिलने के लिए अभिनेतत्रयां तक पहुंचती थीं. जेल में रहते हुए उसने बॉलीवुड नायिकाओं से नए रिश्ते कायम किए. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी जेल से उसके कई कारनामों के खुलासे अपने चार्जशीट ​में किए हैं. 


EOW ने किया था इस बात का दावा 


बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ही इस मामले की जांच की थी. आर्थिक अपराध शाखा ने ही खुलासा किया है कि जेल के नीचे ने लेकर उपर तक के अधिकारी इस काम में मिले हुए हैं. सुकेश चंद्रशेखर सभी को पैसा देता है. दिल्ली पुलिस ईओडब्लू ने दावा किया था सुकेश हर माह अधिकारियों को एक करोड़ रुपए की रिश्श्वत देता है. जेल में बंद रहने के बावजूद एक बिजनेसमैन की पत्नी से 200 करोड़ रुपए वसूले थे. कई बार तो वह पैसा लेने के लिए जेल के स्टाफ को उन्हीं की गाड़ी से भेज देता था. 


यह भी पढ़ें:  Pawan Sehrawat Joins BJP: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से ठीक पहले पवन सेहरावत ने दिया AAP को बड़ा झटका, बीजेपी में हुए शामिल