Delhi Fire News: दिल्ली के शाहपुर जट गांव की पांच मंजिला बिल्डिंग में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दो सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. देखते-देखते ऊंची-ऊंची लहरें ऊपर उठने लगी. पांचवीं मंजिल पर रहने वाले लोग आग में फंस गए. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.


आग पर काबू पाने के बाद काफी देर तक कूलिंग का काम चलता रहा. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. राहत की बात है कि घटना में किसी के हताहत या झुलसने की खबर नहीं है. फायर अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम को सुबह 5:15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर सफदरजंग, मथुरा रोड, भीकाजी कामा प्लेस सहित अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने के लिए छह गाड़ियों को भेजा गया.


2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में बिल्डिंग की आग 


करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद एसटीओ मनोज मेहलावत की देखरेख में 30 फायर कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. राहत की बात है कि हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के दौरान दो सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ. सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग और भड़क उठी. आग की लपटें ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई थी. सुबह का समय होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में दुश्वारी नहीं आयी. बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 


Delhi PUC Challan: इस साल एक लाख से ज्यादा वाहनों के अब तक हुए चालान, 2023 की तुलना 30 फीसदी ज्यादा