Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटों में हुए 5117 कोरोना टेस्ट में 865 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है, जो बीते महीनों के आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है. हालांकि, बीते कुछ दिनों के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कमी दर्ज हुई है.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 865 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि के बाद कुल पॉजिटिविटी रेट 17 प्रतिशत के पास पहुंच गया. दिल्ली में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 4279 है. इसमें 296 मरीज दिल्ली की कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. इसके अलावा गुरुवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 1287 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए भी लौटे हैं.  वैसे 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत ने गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग सहित राजधानी के लोगों को चिंता में डाल दिया है.


'भीड़-भाड़ की जगहों पर मास्क का प्रयोग करें'



दिल्ली सहित देश के कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से भीड़-भाड़ के जगहों पर अच्छी तरह मास्क लगाने की अपील की है. इसके अलावा शरीर में कोविड के लक्षण आने पर तत्काल जांच कराने की भी सलाह दी जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी राजधानी के अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 1040 नए मामले सामने आए थे.


ये भी पढ़ें- Delhi: IGI एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल एलिवेटेड टेक्सी-वे से जुड़ेंगे, जानें- यात्रियों को क्या होगा फायदा?