Delhi News: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी (Burari) में अपनी सास पर उधार लिए गए दो लाख रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाने के इरादे से एक व्यक्ति ने अपने सात वर्षीय भतीजे का अपहरण (Kidnapping) कर लिया. हालांकि, पुलिस (Delhi Police) ने उसकी योजना को नाकाम कर लड़के को आरोपी से छुड़ा लिया है. अंबाला रेलवे स्टेशन (Ambala Railway Station) के अधिकारियों ने को यह जानकारी दी. 


राजमिस्त्री का काम करने वाले 45 वर्षीय शख्स ने दो साल पहले अपनी सास को 2 लाख रुपये उधार दिए थे. कई बार समझाने के बाद भी उसने रुपये नहीं लौटाए. लिहाजा, उसने अपनी सास पर पैसे वापस करने के लिए दबाव डालने के लिए भतीजे को अगवा कर लिया. इस के बाद आरोपी ने अपनी सास को फोन किया और उसे धमकी दी कि अगर वह अपने पोते को वापस चाहती है, तो वह उसे पैसे लौटा दे. 


मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी


इसके बाद लड़के के माता-पिता ने बुधवार रात करीब नौ बजे पुलिस से संपर्क किया और अपहरण का मामला दर्ज कराया. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने अंबाला में आरोपी के लोकेशन होने का पता लगाया. इसके बाद लड़के के पिता के साथ चार सदस्यीय टीम पुलिस की टीम वहां गई, जब पुलिस टीम अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो लड़के ने अपने पिता को देखकर शोर मचा दिया. इस तरह पुलिस ने लड़के को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. 


ऐसे किया अपहरण


पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भतीजे को ट्यूशन सेंटर से यह कहकर उठाया था कि उसकी मौसी का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें उसे देखने के लिए अस्पताल जाने की जरूरत है. पुलिस ने कहा कि वे जीटी करनाल बाईपास से एक बस में सवार हुए और अंबाला रेलवे स्टेशन पर उतर गए. 


ये भी पढ़ें- Delhi: IGI एयरपोर्ट पर तस्करों को पकड़ने में मिलेगी मदद, कस्टम की टीम में आई नई फीमेल डॉग