Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1634 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई, जबकि सकारात्मकता दर 29.68 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में रविवार को कोरोना के कुल 5505 टेस्ट किए गए. रविवार को 270 मरीज कोरोना से रिकवर कर गए हैं. मरने वाले 3 लोगों में से एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5297 है.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को आए मामलों को मिलाकर कुल 2023227 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की कल संख्या 26563 हो गई है. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली थी.



पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर थी 30.6 प्रतिशत 


राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,21,593 हो गई थी और पांच लोगों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,560 तक पहुंच गई थी.


शुक्रवार को जारी नहीं किए गए थे आंकड़े


बुलेटिन में दिया गया है कि दम तोड़ने वालों में एक की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 था, जबकि अन्य चार की मौत आकस्मिक कारणों से हुई थी. विभाग ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी नहीं किया. वहीं गुरुवार को कोविड के 1,527 नये मामले आये थे, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई थी. दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही थी.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई की पूछताछ के बाद CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'पूरा कथित शराब घोटाला...'