Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की असुरक्षा को लेकर एक बार सवाल उठने लगा है. रोहिणी इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक महिला से उस वक्त उसकी चेन लूट ली, जब वो किराना स्टोर्स पर सामानों को खरीदने जा रही थी. बदमाशों ने इस वारदात को उस किराना स्टोर्स के ठीक सामने अंजाम दिया, जिसमें वो सामान लेने के लिए प्रवेश ही कर रही थीं.


इस दौरान एक बार दुकान में मौजूद शख्स ने महिला की मदद करने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों के पास हथियार को देख कर वो डर कर वापस स्टोर्स के अंदर आ गया. महिला ने काफी कोशिश की, लेकिन चेन को लूटने से बचा न सकी. ये पूरी वारदात स्टोर्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.


चेन लूटकर बदमाश हुए फरार


यह घटना 13 अप्रैल के देर शाम की है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला मोबाइल पर बात करते हुए किराना स्टोर्स के अंदर घुसने वाली ही होती है कि वहां पीछे से बाइक पर सवार दो युवक पहुंचक महिला से चेन छीनने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिला भाग कर किराना स्टोर्स के अंदर आने की कोशिश करती है.


इसी बीच स्टोर्स में मौजूद शख्स उसकी मदद के लिए बाहर पहुंचता है, जिस पर चेन छीनने की कोशिश कर रहा पहला युवक थोड़ा पीछी हट जाता है, लेकिन जैसे ही बदमाश हथियार दिखाता है, तो वो शख्स वापस स्टोर्स के अंदर घुस जाता है. इसके बाद फिर बदमाश दोबारा महिला के पास पहुंच जाता है. इस दौरान पीड़ित महिला खुद को बचाने के चक्कर में वहीं गिर जाती हैं जिसके बाद आरोपी उसकी चेने लूट कर फरार हो जाता है.



इस मामले की सूचना पीसीआर कॉल से केएन काटजू मार्ग थाने की पुलिस को मिली. रोहिणी सेक्टर 16 की रहने वाली पीड़ित महिला माला मित्तल ने पुलिस को चेन लूट की शिकायत दी. पुलिस ने इस मामले में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से कई टीमों को आरोपियों की पहचान कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल! CBI की पूछताछ के बीच AAP ने जताई आशंका