Arvind Kejriwal On CBI Questioning: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में सीबीआई की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि 9.5 घंटे तक सीबीआई की पूछताछ हुई. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. पूरा कथित शराब घोटाला झूठी और घटिया राजनीति है. आम आदमी पार्टी 'कट्टर ईमानदार पार्टी' है. वे आप को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है.


गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से रविवार को करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकारी काली रंग की एसयूवी में सुबह करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा वाले सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. केजरीवाल लगभग नौ घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे जब इमारत से बाहर निकले तो उन्होंने बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाया. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिन में भोजनावकाश लिया.


आप ने कई जगहों पर किया प्रदर्शन


अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रविवार को कार्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जब भी कोई वीआईपी एजेंसी में आता है तो यह सामान्य प्रक्रिया होती है. केजरीवाल को सीबीआई के समन के खिलाफ आप ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया, जिसे छोड़ दिया गया है. बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया को इस मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था और अधिकारियों ने कहा था कि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे. बाद में उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 


ये भी पढ़ें- Cyber Fraud: दिल्ली में मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर महिला को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने ऐसे दबोचा