PM Modi Interview: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने समाचार एजेंसी पीटीआई को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.  पीएम मोदी के साक्षात्कार के बाद से विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. उधर, पीएम मोदी ने यह दावा किया है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा और भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदयिकता को कोई स्थान नहीं रहेगा. इस पर कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने हमला बोला है. लांबा ने कहा कि ''बीजेपी के सत्ता से बाहर होते ही इंडिया 2024 में ही यह करके दिखा देगा.'' 


अलका लंबा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी, आप सत्ता में हैं इसलिए यह सब है, पूंजीपति मित्रों का भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद. बीजेपी के सत्ता से बाहर होते ही इंडिया यह सब 2047 में नहीं बल्कि 2024 में ही करके दिखा देगा, आप अब भारत की चिंता छोड़ दीजिए. जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया.'' बता दें कि कांग्रेस समेत 28 पार्टियों की इंडिया गठबंधन की 1 सितंबर को बड़ी  बैठक हुई है जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई और तैयारियों के संबंध में कमेटियों का गठन किया गया जिसमें कांग्रेस के नेता अहम भूमिका निभाएगी. 



पीएम मोदी के इंटरव्यू की मुख्य बातें
पीएम मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा कि ''जल्द ही भारत दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था में होगा. भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा.'' वहीं, जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''जी-20 में, हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को दुनिया केवल विचारों के रूप में नहीं बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देखती है.  पीएम मोदी ने आगे कहा, ''भारत को एक अरब भूखे पेट वाले देश के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब ये एक अरब महत्वाकांक्षी दिमाग और दो अरब कुशल हाथों वाला देश है. आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का एक बड़ा मौका है.''


ये भी पढ़ें-  Delhi: संजय सिंह का हमला- क्या BJP ने सनातन धर्म को बदनाम करने का पूरी दुनिया में ठेका ले रखा है?