Delhi News: देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों और अन्य सियासी मसलों पर बीजेपी और आप के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. अब आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक सवाल के जवाब में पूछा है- क्या बीजेपी ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को पूरी दुनिया में बदनाम करने का ठेका ले रखा है?


संजय सिंह ने कहा- धर्म में नाम पर बीजेपी ने राम मंदिर के चंदे में चोरी की. काशी में 337 शिवलिंग को तोड़ा. बीजेपी नेता दिनेश शर्मा कहते हैं कि सीता माता टेस्ट ट्यूब बेबी थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बजरंग बली जी को दलित बताते हैं. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हनुमान मानते हैं. अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में शिवलिंग जैसा फव्वारा लगवाकर कहते हैं आनंद लो.


इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता वाला देश है. यहां पर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन व अन्य धर्मों के लोग रहते हैं. देश में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं, अलग अलग जातियां है. हमें सभी का सम्मान करना चाहिए. तभी सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बना रहेगा. बीजेपी की गतिविधियों से साफ है कि उसने सनातन धर्म को बदनाम करने का ठेका ले रखा है. 


LG से मांगा था इस्तीफा


बता दें कि ‘आप’ ने तीन दिन पहले एलजी विनय कुमार सक्सेना और बीजेपी पर जी-20 सम्मेलन से पहले हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने का आरोप लगाया था. आप का कहना है कि दिल्ली में शिवलिंग जैसा आकृति लगाकर एलजी ने गलत काम किया है.  पार्टी ने केंद्र से उपराज्यपाल और बीजेपी के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की थी. साथ ही ये भी कहा था कि वे देश से माफी मांगें.


यह भी पढ़ें: One Nation One Election: उदित राज बोले- 'महंगाई और बेरोजगारी का केंद्र के पास नहीं है कोई समाधान, जनता का ध्यान भटकाने के लिए BJP ने उछाला मुद्दा'