Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए पिछले दो महीनों में जहां पूरी दिल्ली खास तौर पर नई दिल्ली के इलाकों में मरम्मतीकरण और रख-रखाव के साथ ग्रीनरी से संबंधित काम किया गया. वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर दिल्ली के मुख्य क्षेत्रों और प्रमुख  स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस कड़ी में डीएमआरसी भी कई प्रमुख मेट्रो स्टेशनों को सजाने-संवारने और G-20 की ब्रैंडिंग करने में लगी हुई है.


इसी के तहत ब्लूलाइन के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन जिसे पहले प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाता था. उसे विशेष साज-सज्जा से सजाया गया है. इसके अलावा यहां पर स्टेशन के बाहर पैदल यात्रियो की सहूलियत के लिए एक नया पडेस्ट्रियन प्लाजा बनाया गया है. जिसे सुंदर तरीके से सजाया गया है.


पेडिस्ट्रियन प्लाजा में यात्रियों के बैठने की भी सुविधा


शिखर सम्मेलन के खत्म हो जाने के बाद भी यह पेडिस्ट्रीयन प्लाजा आम लोगों के लिए खुला रहेगा. DMRC के अधिकारियों ने बताया कि G-20 समिट की तैयारियों के तहत सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक अत्याधुनिक पडेस्ट्रियन प्लाजा बनाया गया है, जिसमें यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास से शुरू होकर यह प्लाजा मेट्रो स्टेशन के अंदर ले जाने वाली सीढ़ियों तक बनाया गया है. इस पेडिस्ट्रियन प्लाजा में लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. इसके चारों तरफ आकर्षक लैंडस्केपिंग भी की गई है और कई तरह के पौधे लगाए गए हैं, ताकि यह पूरा प्लाजा देखने में सुंदर लगे. रात में इसकी सुंदरता को और बढ़ाने के लिए खूबसूरत लाइटिंग भी की गई है.


सदस्य देशों के प्रमुख स्थलों का किया गया चित्रण


चूंकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन मथुरा रोड स्थित सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के ठीक बगल में है, इसलिए स्टेशन परिसर के अंदर-बाहर जगह-जगह G-20 की ब्रैडिंग की गई है. DMRC इस स्टेशन पर खास तौर से साज सज्जा का काम करवा रही है. स्टेशन की सीढ़ियों पर सुंदर और आकर्षक भित्ति चित्र बनाए गए हैं. स्टेशन परिसर समेत पेडिस्ट्रियन प्लाजा में भारत समेत G-20 सदस्य देशों के प्रसिद्ध स्थलों को भी चित्रित किया गया है जिनमें, ताज महल (भारत), लंदन ब्रिज (ब्रिटेन), पीसा की झुकी मीनार (इटली), एफिल टॉवर (फ्रांस) और क्राइस्ट द रिडीमर (ब्राजोल) शामिल हैं.


8 से 10 सितंबर तक यात्रियों की आवाजाही रहेगी बंद


इसके अलावा स्टेशन के मुख्य भाग की तरफ जाने वाली सीढीनुमा रैंप के बगल में दीवार पर एक भिति चित्र में G-20 लोगो और भारत की अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' को दर्शाया गया है. अधिकारी ने बताया कि रात के दौरान प्लाजा को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए क्षेत्र में रोशनी व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है. हालांकि, समिट के दौरान सुरक्षा इंतजामों के चलते इस स्टेशन को 8 से 10 सितंबर तक यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है.


यह भी पढ़ें: G20 Summit in India: दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से डिरेल हुई ट्रेन, मचा हड़कंप