दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि भगत सिंह (Bhagat Singh) इतिहास की ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने पिछले 100 साल में युवाओं को प्रेरणा दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) की दिल्ली और पंजाब सरकार और पूरी पार्टी उनके बताए हुए रास्ते पर चल रही है. उन्होंने बताया कि भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को दिल्ली में 50 जगह पर ब्लड डोनेशन कैंप (Blood Donation Camp) लगाए जाएंगे.


अरविंद केजरीवाल ने क्या अपील की है


केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह इतिहास की ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने पिछले 100 साल में सभी युवाओं को प्रेरणा दी है.उन्होंने कहा कि 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी. उन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए जान कुर्बान कर दी. उन्होंने कहा कि इस 28 सितंबर को आइए हम सब मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दें.






दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ऐसे में हम उनके लिए कम से कम एक बोतल खून तो दे ही सकते हैं. उन्होंने अपील की कि जो लोग ब्लड डोनेशन कर सकते हैं, ऐसे हर व्यक्ति भगत सिंह की जयंती पर ब्लड डोनेशन करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसके लिए विशेष व्यवस्था करने जा रही है.उन्होंने बताया कि दिल्ली में 50 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे. इसलिए आप अपने निकटतम जगह पर जाकर रक्तदान करें. 


देश के युवाओं से भी की अपील


उन्होंने अपील की कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर के वो सभी युवा जो मेरी आवाज सुन रहे हैं, जो भी इस वीडियो को देख रहे हैं वह सभी युवा उस दिन ब्लड डोनेशन करें और हो सके तो अपने यहां ब्लड डोनेशन की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि उस दिन केवल आम आदमी पार्टी के ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के लोग मिलकर उस दिन ब्लड डोनेशन करें. यह भगत सिंह को हम सच्ची और अच्छी श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह से मिलकर जब 130 करोड़ भारतीय काम करेंगे तभी हमारा भारत नंबर वन बनेगा.


ये भी पढ़ें


Gujarat Auto Politics: केजरीवाल बोले- गुजरात के CM किसी ऑटो वाले के यहां जा रहे, काश 27 साल में जनता की आवाज सुनी होती


Lumpy Virus: लंपी संक्रमित पशुओं के दूध के इस्तेमाल को लेकर है डर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट